गर्मियों में रेलवे की सौगात, यात्रियों के लिए 14,587 ‘Summer Special’ ट्रेन ट्रिप्स का किया ऐलान

गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 14,587 समर स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चलाने की योजना बनाई है. पिछले साल की तुलना में यह संख्या अधिक है, जिससे यात्रियों को टिकट और ट्रेन की उपलब्धता में आसानी होगी.

समर स्पेशन ट्रेन टिप्स Image Credit: @Money9live

Indian Railway to run Summer Special: भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए खासकर ‘समर स्पेशल’ ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे के लिए ये वह समय में होता है जब भारी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इस दौरान यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या के कारण कई बार लोगों को टिकट नहीं मिलती है, वहीं कई दफा उनकी रूट के लिए ट्रेन की उपलब्धता ही नहीं होती है. इसी परिस्थिति से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर स्पेशल समर ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इनकी मदद से सफर और छुट्टियों को यादगार और आरामदायक बनाया जा सकता है.

कितनी स्पेशल गाड़ियों की ट्रिप का है इंतजाम?

रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो के जरिये इस बात की सूचना दी है. इसकी जानकारी भारतीय रेलवे बोर्ड और सूचना एवं प्रसार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी गर्मी के मौसम में कई ट्रेनों की संचालन करेगी. इसके अलावा, पिछले साल की टिकट बुकिंग पैटर्न के आधार पर फॉर्मूला तैयार करती है किन समय पर विशेष गाड़ियों की जरूरत अधिक है. समर वेकेशन भी वैसा ही मौका होता है जब भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं.

उन्होंने बताया पिछले 12,919 स्पेशल गाड़ियों की ट्रिप लगाई गई थी. ये सभी अलग-अलग रूट के लिए तैयार की गई थी. इसके अलावा, इस साल समर वेकेशन के वक्त की प्लानिंग है कि 14,587 ट्रिप्स लगाई जाए. इसकी मदद से लोगों को सफर में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कई रेल जोन से हुई परिचालन की व्यवस्था

अभी तक प्लानिंग के हिसाब से पूर्व मध्य रेल जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य हैं, वहां से 2893 गाड़ियों की परिचालन की योजना बनाई है. इसके साथ दूसरे रेलवे जोन से भी कई गाड़ियों की परिचालन की व्यवस्था की गई है.

फोटो क्रेडिट: भारतीय रेलवे एक्स हैंडल

भीड़ को लेकर उन्होंने कहा, पानी की सप्लाई को प्राथमिकता दी गई है. हम डेली बेसिस पर पानी की सप्लाई को लेकर मॉनिटर करते हैं. उन्होंने कहा कि यात्री टिकट विंडो के अलावा IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट की मदद से इससे जुड़ी अधिक जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कहां है बगलिहार डैम जहां से भारत करेगा वाटर स्ट्राइक, पाकिस्तान के इन इलाकों में मचेगी तबाही!