कर्नाटक बैंक में उथल-पुथल, CEO और ED का इस्तीफा, तलाश के लिए नई टीम भी गठित; रेस में ये नाम आगे
कर्नाटक बैंक के CEO और Executive Director ने इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में अब एक अपडेट सामने आया है. दरअसल, बैंक के बोर्ड ने रविवार को इसे स्वीकार कर लिया. मंगलुरु में स्थित इस निजी बैंक ने नए CEO और कार्यकारी निदेशक की तलाश के लिए एक समिति गठित की है.

Karnataka Bank in trouble: कर्नाटक बैंक के CEO और Executive Director ने इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में अब एक अपडेट सामने आया है. दरअसल, बैंक के बोर्ड ने रविवार को इसे स्वीकार कर लिया. मंगलुरु में स्थित इस निजी बैंक ने नए CEO और कार्यकारी निदेशक की तलाश के लिए एक समिति गठित की है.
बोर्ड ने श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा का MD और CEO के पद से इस्तीफा स्वीकार किया है, जो 15 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा. सरमा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. इसके अलावा, Executive Director शेखर राव ने भी मंगलुरु में स्थानांतरित न हो पाने और अन्य निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया. यह 31 जुलाई 2025 से लागू होगा.
नए MD और CEO की खोज जारी
बैंक ने नए MD और CEO के साथ-साथ नए कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति के लिए एक खोज समिति बनाई है. इसके अलावा, बैंक ने एक अनुभवी बैंकर राघवेंद्र श्रीनिवास भट को 2 जुलाई 2025 से Chief Operating Officer (COO) नियुक्त किया है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि राघवेंद्र श्रीनिवास अगले CEO हो सकते है.
हालांकि बैंक की तरफ से अभी इस पर कोई टिप्पणी नही की गई है. भट मंगलुरु में बैंक के हेड ऑफिस में काम करेंगे. उन्होंने साल 1981 में क्लर्क के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और 38 साल तक कर्नाटक बैंक में अलग-अलग पदों पर काम किया.
इस्तीफों के पीछे की वजह विस्तार से जानने के लिए पढ़ें ये खबर: 100 साल पुराने कर्नाटक बैंक में बवाल,लगी इस्तीफे की झड़ी; जानें क्यों हो गया विवाद
जल्द की जाएगी नए CEO की नियुक्ति
बैंक ने यह भी कहा कि ऑडिटर की रिपोर्ट में मेंशन कुछ इश्यूज को सुलझा लिया गया है. बैंक ने आश्वासन दिया कि वह मजबूत और अच्छी तरह से रजिस्टर्ड है और बैंक का शानदार सफर बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. इसके लिए नियामक की मंजूरी के साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.
कर्नाटक बैंक ने अपने हितधारकों को भरोसा दिलाया कि वह स्थिर और मजबूत स्थिति में है. नए CEO और कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति जल्द की जाएगी ताकि बैंक का कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे. राघवेंद्र भट की नियुक्ति से बैंक के परिचालन में और मजबूती आएगी.
ये भी पढ़े: एक और प्राइवेट बैंक में मची हलचल, CEO ने दिया इस्तीफा; जानें क्या है पूरा मामला
Latest Stories

India-US Trade: टैरिफ की टेंशन के बीच भारत से अमेरिका को निर्यात 23 फीसदी बढ़ा, आयात घटा

अमेरिका के लिए डेयरी सेक्टर खोलने से घटेगी किसानों की कमाई, 1.03 लाख करोड़ का हो सकता है नुकसान

HDB Financial Q1 FY26 Results: IPO ने मचाया धमाल, नतीजों में निकला दम, प्रॉफिट 2.4 फीसदी घटा
