एक और प्राइवेट बैंक में मची हलचल, CEO ने दिया इस्तीफा; जानें क्या है पूरा मामला
कर्नाटक बैंक में बड़ी हलचल मची हुई है. टॉप मैनेजमेंट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक के CEO ने अपना इस्तीफा दे दिया है, वहीं यह भी खबर है कि Executive Director भी जल्द ही इस्तीफा देने वाले हैं. पूरा मामला पैसों से जुड़ा हुआ है.

Karnataka Bank CEO Resignation: कर्नाटक बैंक के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है. इस उथल-पुथल के चलते बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्रीकृष्णन हरि हर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, शर्मा ने शुक्रवार को अपना त्यागपत्र सौंपा दिया है. अब शर्मा के साथ-साथ कार्यकारी निदेशक सेखर राव के भी 30 जुलाई तक पद छोड़ने की आशंका है, जिससे बैंक के नेतृत्व में बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है.
मतभेद का कारण
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक द्वारा किए गए कुछ विशेष खर्चों को लेकर बोर्ड और CEO के बीच मतभेद उत्पन्न हुए. बैंक के स्टैच्यूटरी ऑडिटर्स ने मई में अपनी रिपोर्ट में 1.53 करोड़ रुपये के खर्च पर सवाल उठाया था. कर्नाटक बैंक के CEO श्रीकृष्णन शर्मा और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेखर राव पर बोर्ड की मंजूरी के बिना 1.53 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगा है. बैंक के ऑडिटर्स ने इसे गंभीर गवर्नेंस लापरवाही बताया है.
CEO का छोटा कार्यकाल
श्रीकृष्णन शर्मा ने 9 जून 2023 को बैंक के CEO का पद संभाला था और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का था. वहीं, शेखर राव को 1 फरवरी 2023 को तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया था. हालांकि, बोर्ड के साथ हुए मतभेदों के कारण उन्हें समय से पहले पद छोड़ना पड़ा. बैंक की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे पहले एक अन्य बैंक, IndusInd Bank के CEO ने भी इस्तीफा दिया था.
नए नेतृत्व की तलाश
अब बैंक को जल्द ही एक नए CEO की तलाश करनी होगी. सेखर राव के भी जल्द पद छोड़ने की संभावना है, जिससे बैंक के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव आ सकता है. निवेशक और ग्राहक बैंक की ओर से इस मामले में स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने प्रोफेसर को बनाया निशाना, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 2 करोड़ रुपये ठगे, खुद को रखें ऐसे सेफ
22 राज्यों में फैला है नेटवर्क
कर्नाटक बैंक लिमिटेड की स्थापना 18 फरवरी 1924 को हुई थी और इसने 23 मई 1924 से कारोबार शुरू किया था. कर्नाटक बैंक एक प्राइवेट बैंक है, जिसका मुख्यालय मैंगलोर में स्थित है. यह पूरे भारत में कार्यरत है और इसे ‘ए’ कैटेगरी का बैंक माना जाता है. बैंक के पास 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 957 से अधिक शाखाएं और 1188 एटीएम हैं. इसके शेयर NSE और BSE पर लिस्टेड हैं.
Latest Stories

India-USA Trade Deal पर अमेरिका से मिले ‘शुभ संकेत’, क्या अब बाजार को मिलेगी राहत की सांस?

‘एक और डील हो रही है… और शायद इंडिया के साथ’, ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर दिए बड़े संकेत

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतने रुपये घट गई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
