मैसूर पाक नहीं अब ‘मैसूर श्री’! जयपुर की मिठाई दुकान ने बदले नाम, देशभक्ति का अनूठा कदम
जयपुर की मशहूर मिठाई दुकान 'त्यौहार स्वीट्स' ने राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए मैसूर पाक का नाम बदलकर 'मैसूर श्री' रख दिया है. हालिया भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह बदलाव किया गया. दुकान की मालकिन अंजलि जैन का मानना है कि मिठाई के नामों में 'पाक' शब्द ग्राहकों को असहज कर रहा था.
Mysore Pak: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए करारा जवाब दिया है, वहीं सीमा पर पाकिस्तानी गतिविधियों पर सैनिक लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालांकि इस संघर्ष में सिर्फ सैनिक ही नहीं, बल्कि देश के आम नागरिक भी अपने स्तर पर भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसी ही एक खबर जयपुर से सामने आई है, जहां मिठाई के नामों में बदलाव किया गया है.
बदला गया मैसूर पाक का नाम
जयपुर की मशहूर मिठाई की दुकान त्यौहार स्वीट्स ने राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना को प्रकट करने के लिए अपनी पारंपरिक मिठाइयों के नामों में बदलाव किया है. भारतीय मिठाइयों के नामों में अक्सर प्रयोग होने वाले शब्द ‘पाक’ की जगह अब ‘श्री’ शब्द का प्रयोग किया गया है. उदाहरण के लिए, मोती पाक अब मोती श्री हो गया है, और मैसूर पाक अब मैसूर श्री.
दुकान की मालकिन अंजलि जैन ने बताया कि यह बदलाव केवल एक व्यावसायिक निर्णय नहीं है, बल्कि सैनिकों के साथ आम जनता के बीच भी देशभक्ति की भावना को फैलाने का एक प्रयास है. उन्होंने Local18 से कहा, “हमने अपनी मिठाइयों के नामों से ‘पाक’ शब्द हटाने और उसकी जगह सांस्कृतिक रूप से अधिक प्रासंगिक व देशभक्ति से जुड़े नाम रखने का निर्णय लिया है.”
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के चलते कई ग्राहक ‘पाक’ शब्द से असहज महसूस कर रहे थे. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भावना और भी तेज हो गई है. त्यौहार स्वीट्स अपनी खास मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है, जिन पर सोने और चांदी की परत चढ़ी होती है. अब इन्हें क्रमशः स्वर्ण श्री और चांदी श्री कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने बिगाड़ दिया 788 भारतीय छात्रों का फ्यूचर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय की डिग्री पर संकट
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
नाम बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. Reddit पर एक यूज़र ने लिखा:“कौन इन्हें बताएगा कि मैसूर पाक, मोती पाक, आम पाक आदि में ‘पाक’ शब्द ‘पाकिस्तान’ से नहीं, बल्कि कन्नड़ भाषा के शब्द ‘पाक’ से आया है, जिसका मतलब होता है ‘मीठा मिश्रण’. यह शब्द हिंदी के ‘पाग’ (चीनी की चाशनी) से भी जुड़ा है.”
एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा: “हर दिन, इस देश की सामूहिक IQ ऐसी खबरों के साथ घटती जा रही है.”