ट्रंप ने बिगाड़ दिया 788 भारतीय छात्रों का फ्यूचर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय की डिग्री पर संकट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को विदेशी छात्रों को दाखिला देने की अनुमति रद्द कर दी. इस फैसले से 6,800 विदेशी छात्रों में से 788 भारतीय छात्र प्रभावित होंगे. इनमें सबसे प्रमुख सवाल यह है कि इन 788 भारतीय छात्रों का भविष्य क्या होगा? वे अपनी पढ़ाई कैसे पूरी करेंगे?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: Money 9

Trump vs Harvard University: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया आदेश जारी किया है. गुरुवार को उनकी सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को विदेशी छात्रों को दाखिला देने की अनुमति रद्द कर दी. इस फैसले से 6,800 विदेशी छात्रों में से 788 भारतीय छात्र प्रभावित होंगे और उन्हें दूसरी यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर करना होगा. इस कदम ने कई सवाल खड़े किए हैं, इनमें सबसे प्रमुख सवाल यह है कि इन 788 भारतीय छात्रों का भविष्य क्या होगा? वे अपनी पढ़ाई कैसे पूरी करेंगे?

छात्रों का क्या होगा?

जो भारतीय छात्र इस सेमेस्टर में अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं, उन्हें ग्रेजुएट करने की अनुमति दी जाएगी. हार्वर्ड की क्लास ऑफ 2025 अगले सप्ताह स्नातक समारोह में भाग लेगी. हालांकि जिन छात्रों की डिग्री अभी पूरी नहीं हुई है. उन्हें दूसरी यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर होना होगा. ऐसा न करने पर वे अमेरिका में रहने की अनुमति खो देंगे. यह नियम 2025-2026 शैक्षणिक वर्ष से लागू होगा. नए शैक्षणिक सत्र में दाखिला लेने वाले भारतीय छात्रों को इस साल हार्वर्ड में पढ़ने की अनुमति नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- Nifty IT इंडेक्‍स में 2 फीसदी की तेजी, Bernstein ने कहा– खरीदो, आगे और होगा मुनाफा!

हार्वर्ड और ट्रंप प्रशासन के बीच विवाद अप्रैल से शुरू हुआ था. हार्वर्ड ने सरकार की मांगों, जैसे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों को कम करने से इनकार कर दिया था. इसके जवाब में सरकार ने हार्वर्ड को दी जाने वाली फंडिंग, जैसे अनुसंधान के लिए दी जाने वाली फंड में कटौती कर दी. इससे हार्वर्ड के रिसर्च के कामों को भारी नुकसान हुआ. हार्वर्ड ने इसके खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

हार्वर्ड बनाम ट्रम्प

अप्रैल में हार्वर्ड ने सरकार की मांगों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इसमें फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों को नियंत्रित करना शामिल था. इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) और नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ जैसी एजेंसियों ने हार्वर्ड को दी जाने वाली फंड में कटौती कर दी. इससे हार्वर्ड के रिसर्च पर असर पड़ा है. हार्वर्ड ने अनुदान रोकने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.