Nifty IT इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी, Bernstein ने कहा– खरीदो, आगे और होगा मुनाफा!
23 मई को भारतीय शेयर बाजार में IT सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. Nifty IT इंडेक्स लगभग 2 फीसदी तक उछल गया. इसकी वजह बनी इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म Bernstein की एक पॉजिटिव रिपोर्ट, जिसमें कहा गया है कि IT सेक्टर की कमाई आने वाले समय में बेहतर हो सकती है. आइए इस रिपोर्ट को जानते हैं.

IT Stocks: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी की नेतृत्व IT सेक्टर के शेयरों ने किया. इस दौरान Nifty IT इंडेक्स 2 फीसदी उछलकर 37,711.40 के स्तर पर पहुंच गया, जिससे यह दिन का टॉप सेक्टोरल गेनर बन गया. इस तेजी के पीछे बड़ी वजह बनी इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म Bernstein की ताजा रिपोर्ट. आइए जानते हैं कि फर्म ने ऐसा क्या कहा कि इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.
क्या कहा Bernstein ने?
- IT सेक्टर में डील्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
- कंपनियों को मांग में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही, यानी डिमांड स्टेबल बनी हुई है.
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने से अच्छे नतीजे मिल रहे हैं.
- खासकर फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी IT कंपनियों की ग्रोथ सबसे तेज है क्योंकि उनके पास ज्यादा बजट है.
- FY25 की मार्च तिमाही में TCS, Infosys और HCL Tech जैसी बड़ी कंपनियों ने मिलकर $21.9 बिलियन की डील्स की हैं.
किन शेयरों में तेजी?
IT इंडेक्स के सभी शेयरों में मजबूती देखने को मिली. खासकर Oracle Financial Services Software, Coforge और Persistent Systems में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जो 1.5 फीसदी से 3 फीसदी के बीच रही. कुल मिलाकर निवेशकों के रडार पर ये सेक्टर फिर से आ गया है.
Bernstein को कई आईटी शेयरों का दिया टारगेट?
Bernstein ने कई बड़ी कंपनियों पर ‘Outperform’ की रेटिंग बरकरार रखी है, इसके साथ ही उनका टारगेट प्राइस भी बताया है.
- Infosys का टारगेट प्राइस 1,760 रुपये प्रति शेयर जो पहले 1,680 रुपये था.
- TCS का टारगेट प्राइस 3,910 रुपये है जो पहले 3,740 रुपये प्रति शेयर था.
- Tech Mahindra के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,680 रुपये है जो पहले 1,480 रुपये था.
- Coforge का टारगेट प्राइस 9,530 रुपये है जो पहले 8,630 रुपये था.
- वहीं, KPIT Technologies को लेकर ब्रोकरेज थोड़ा सतर्क नजर आया है. इसका टारगेट मामूली घटाकर 1,390 रुपये कर दिया गया है. L&T Technology Services को ‘Underperform’ रेटिंग दी गई है और उसका टारगेट भी घटाकर 3,990 रुपये कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

क्रिप्टो के नाम पर हो रहा खूब स्कैम, भारत में अबतक 365 करोड़ का नुकसान; CoinDCX ने बताया कैसे करें बचाव

BEML Q4 Result: सरकारी डिफेंस कंपनी का 12 फीसदी बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड पर भी अपडेट; शेयर में आई तेजी

Closing Bell: सेंसेक्स 769 अंक और निफ्टी 24,850 से ऊपर हुआ बंद, FMCG में बंपर उछाल; इटरनल-ITC चमके
