साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 7 साल बाद हुए अलग, कहा– आपसी सहमति से लिया फैसला
बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की है. यह फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है. साइना खुद इसकी जानकारी शेयर की. दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी की थी.
Saina Nehwal and Parupalli Kashyap: भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक पोस्ट से दी. दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. साइना ने अपने पोस्ट में लिखा “जिंदगी कभी-कभी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है. काफी सोच-विचार के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हम शांति, विकास और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं, खुद के लिए और एक-दूसरे के लिए.
उन्होंने आगे लिखा “मैं हमारे साथ बिताए पलों के लिए आभारी हूं और फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस समय हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.”
साथ खेला, साथ बढ़े; अब अलग रास्ते
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी से अपने करियर की शुरुआत की थी. जहां साइना ने ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल और विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की, वहीं कश्यप ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड जीतकर बैडमिंटन जगत में अपना नाम बनाया. कश्यप ने 2024 की शुरुआत में अपने प्रोफेशनल करियर को अलविदा कह दिया .
क्या संन्यास की ओर बढ़ रही हैं सायना?
35 साल की साइना पिछले एक साल से बैडमिंटन कोर्ट से दूर हैं. उन्होंने जून 2023 में सिंगापुर ओपन के पहले राउंड में हार के बाद कोई मैच नहीं खेला है. साल 2023 के आखिरी में गगन नारंग के पॉडकास्ट ‘हाउस ऑफ ग्लोरी’ में साइना ने अपने आर्थराइटिस की समस्या और संन्यास के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, मैं भी इस बारे में सोच रही हूं.
बैडमिंटन क्रांति की नींव बनीं साइना
साइना नेहवाल को भारत की बैडमिंटन की अगुवाई करने वाला चेहरा माना जाता है. वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. साथ ही वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली भी भारत की पहली खिलाड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन के हर कोच में अब रहेगी नजर! रेलवे लगाएगा 74000 कोच और 15000 लोको में CCTV कैमरे