ट्रेन के हर कोच में अब रहेगी नजर! रेलवे लगाएगा 74000 कोच और 15000 लोको में CCTV कैमरे
रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब देशभर के 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में हाई-टेक CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. यह आधुनिक सिस्टम ट्रेनों में अपराध रोकने और यात्रियों की निगरानी के लिए एक स्मार्ट समाधान होगा.

Indian Railway CCTV on Trains: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. रविवार, 13 जुलाई को मंत्रालय ने घोषणा की कि सभी यात्री कोच और लोकोमोटिव इंजनों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत देशभर के 74,000 पैसेंजर कोच और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में कैमरे लगेंगे. रेलवे ने बताया कि इस फैसले के पीछे मुख्य वजह सुरक्षा बढ़ाना और ट्रेन में होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण पाना है.
दरअसल, नॉर्दर्न रेलवे के कोच और इंजन में पहले इसका सफल परीक्षण किया गया था. यात्रियों और अधिकारियों से मिले सकारात्मक फीडबैक के बाद अब इसे देशभर में लागू करने का निर्णय लिया गया है.
क्या-क्या खास है इस नई योजना में?
- हर कोच में लगेंगे 4 CCTV कैमरे- ये कैमरे कोच के दोनों एंट्री गेट के पास लगाए जाएंगे, ताकि यात्री की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
- हर लोकोमोटिव में 6 कैमरे- इसमें आगे, पीछे और दोनों ओर कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा, इंजन के फ्रंट और रियर कैब में 1-1 डोम कैमरा और 2 डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी फिट किए जाएंगे.
- आधुनिक तकनीक के कैमरे- ये सभी कैमरे STQC सर्टिफाइड होंगे और लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतर क्वालिटी की फुटेज देंगे. यहां तक कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती ट्रेनों में भी साफ रिकॉर्डिंग होगी.
- प्राइवेसी का ध्यान- यात्रियों की निजता बनाए रखने के लिए कैमरे केवल कोच के सामान्य मूवमेंट एरिया जैसे दरवाजों के पास ही लगाए जाएंगे, ताकि बैठने वाले हिस्से में किसी तरह की दिक्कत न हो.
- AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल- रेलवे AI आधारित सिस्टम पर भी काम कर रहा है, जिससे कैमरे की रिकॉर्डिंग को स्मार्ट एनालिसिस किया जा सके. इसके लिए IndiaAI मिशन के साथ सहयोग करने की योजना है.
यात्रियों को होगा फायदा
रेलवे मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से ट्रेनों में अपराध और गलत एक्टिविटीज पर लगाम लगेगी. इसके अलावा, असामाजिक तत्व और गिरोह, जो अब तक यात्रियों को निशाना बनाते थे, उन्हें रोकने में भी यह तकनीक मददगार साबित होगी.
Latest Stories

बिहार में चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा तोहफा, 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का प्रस्ताव; कैबिनेट मंजूरी का इंतजार

PM मोदी ने युवाओं को सौंपे 51,000 नियुक्ति पत्र, 47 शहरों में एक साथ हुआ रोजगार मेला

Air India क्रैश में चौंकाने वाले खुलासे, टेकऑफ के बाद दोनों इंजन हो गए बंद; पायलटों की बातचीत आई सामने
