PM मोदी ने युवाओं को सौंपे 51,000 नियुक्ति पत्र, 47 शहरों में एक साथ हुआ रोजगार मेला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को देशभर में आयोजित रोजगार मेला के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. यह 16वां रोजगार मेला था, जिसका आयोजन 47 स्थानों पर हुआ. अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्तियां की जा चुकी हैं.

रोजगार मेला के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. Image Credit:

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को रोजगार मेला के 16वें आयोजन में देशभर के युवाओं को 51 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे. यह कार्यक्रम देश के 47 अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुआ. इसका मकसद युवाओं को नौकरी देकर उन्हें देश की तरक्की में शामिल करना है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की सोच है कि नौकरी देने में सिफारिश और पैसे का कोई रोल न हो. रोजगार मेला के जरिए लाखों युवा सरकारी नौकरी पा चुके हैं. कोई देश की रक्षा करेगा, कोई जनसेवा करेगा, तो कोई आर्थिक और औद्योगिक विकास में मदद करेगा.

कई विभागों में हुई नई भर्तियां

इन युवाओं को रेलवे, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य, वित्तीय सेवाएं और श्रम एवं रोजगार जैसे मंत्रालयों में नौकरी दी गई है. इससे सरकारी कामकाज और तेज होगा. अब तक देशभर में हुए रोजगार मेलों से 10 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. यह सरकार की रोजगार देने की एक बड़ी पहल है.

देश सेवा में आगे बढ़ेंगे युवा

पीएम मोदी ने कहा कि सभी विभागों का काम भले अलग हो, लेकिन सबका मकसद है देश की सेवा करना. भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और इसमें युवाओं की भागीदारी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Air India क्रैश में चौंकाने वाले खुलासे, टेकऑफ के बाद दोनों इंजन हो गए बंद; पायलटों की बातचीत आई सामने

रोजगार मेला से मिल रहा है बेहतर भविष्य

रोजगार मेला सरकार की उस कोशिश का हिस्सा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करके युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इससे युवा न सिर्फ नौकरी पा रहे हैं, बल्कि देश की तरक्की में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.