ट्रेन के हर कोच में अब रहेगी नजर! रेलवे लगाएगा 74000 कोच और 15000 लोको में CCTV कैमरे

रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब देशभर के 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में हाई-टेक CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. यह आधुनिक सिस्टम ट्रेनों में अपराध रोकने और यात्रियों की निगरानी के लिए एक स्मार्ट समाधान होगा.

भारतीय रेलवे का बड़ा प्लान Image Credit: @Money9live

Indian Railway CCTV on Trains: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. रविवार, 13 जुलाई को मंत्रालय ने घोषणा की कि सभी यात्री कोच और लोकोमोटिव इंजनों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत देशभर के 74,000 पैसेंजर कोच और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में कैमरे लगेंगे. रेलवे ने बताया कि इस फैसले के पीछे मुख्य वजह सुरक्षा बढ़ाना और ट्रेन में होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण पाना है.

दरअसल, नॉर्दर्न रेलवे के कोच और इंजन में पहले इसका सफल परीक्षण किया गया था. यात्रियों और अधिकारियों से मिले सकारात्मक फीडबैक के बाद अब इसे देशभर में लागू करने का निर्णय लिया गया है.

क्या-क्या खास है इस नई योजना में?

यात्रियों को होगा फायदा

रेलवे मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से ट्रेनों में अपराध और गलत एक्टिविटीज पर लगाम लगेगी. इसके अलावा, असामाजिक तत्व और गिरोह, जो अब तक यात्रियों को निशाना बनाते थे, उन्हें रोकने में भी यह तकनीक मददगार साबित होगी.