कोलकाता के रितुराज होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत
Kolkata के बड़ाबाजार इलाके में स्थित रितुराज होटल में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है.

Kolkata Hotel Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आगजनी की घटना सामने आई है. यहां एक होटल में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. ये आग 29 अप्रैल की देर शाम 8-8.30 के बीच कोलकाता के सबसे पुराने इलाकों में से एक बड़ाबाजार की एक छह मंजिला होटल में लगी है. अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है, जबकि एक शख्स जान बचाने की कोशिश में इमारत से कूद गया और गिरने से उसकी मौत हो गई है.

किस होटल में लगी आग
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा रितुराज होटल में हुआ है जो मदनमोहन स्ट्रीट पर स्थित है. आग लगने के बाद मौके पर दस दमकल गाड़ियां भेजी गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. ये काम मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे तक चला.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं और कई लोगों को बचा लिया गया है. मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है. फिलहाल आग लगने की असली वजह का पता नहीं चला है.
सख्त नियमों की मांग
केंद्र सरकार में मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि आग से प्रभावित लोगों को तुरंत बचाया जाए, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें मेडिकल और अन्य जरूरी मदद दी जाए. साथ ही उन्होंने आग जैसी घटनाओं से बचने के लिए फायर सेफ्टी सिस्टम की कड़ी निगरानी और समीक्षा की मांग की.
वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम की आलोचना की है. उन्होंने कहा, “ये बहुत दुखद घटना है. वहां कोई सुरक्षा या सेफ्टी का इंतजाम नहीं था… मुझे नहीं पता निगम क्या कर रहा है.”
Latest Stories

IPL में थप्पड़ कांड ! कुलदीप और रिंकू सिंह का वीडियो वायरल, जानें मैच के दौरान क्या हुआ

बिहार सहित इन राज्यों में आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

परमाणु हमला हुआ तो भारत के ये इलाके हैं सबसे सेफ, लेकिन इन शहरों पर है सबसे ज्यादा खतरा
