गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से 1 मजदूर की मौत

गुजरात में मंगलवार को बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

निर्माणाधीन पुल गिरने से 1 मजदूर की मौत Image Credit: tv9 bharatvarsh

गुजरात में मंगलवार को बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का एक पुल गिर गया. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. यह घटना गुजरात के आणंद जिले में वासद के पास राजपुरा गांव में हुई, जहां राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना का निर्माणाधीन पुल ढह गया.

आणंद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. बचाव दल मलबे में फंसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा है. आनंद जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव जसानी ने घटना की पुष्टि की है. जसानी ने बताया, “बचाए गए दो श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वे ठीक हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दो अन्य श्रमिक अभी भी फंसे हुए हैं. हम बचाव अभियान चला रहे हैं.”

जसानी ने कहा, “प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पुल ढहने के बाद मलबे में 3-4 मजदूर फंस गए थे. बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया.” वहीं नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने कहा, “क्रेन और एक्सकेवेटर मशीनों का उपयोग करके बचाव अभियान जारी है. एक मजदूर को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट की लंबाई 508 किलोमीटर है, जिसका उद्देश्य भारत के दो बड़े शहरों को आपस में जोड़ना है. इस रूट पर बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. गलियारा पूरा होने के बाद, मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी लगभग दो घंटे की रह जाएगी, जिसमें वर्तमान में छह घंटे का समय लगता है.

इस रूट पर सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद जैसे कई बड़े व्यापारिक शहर हैं. इस परियोजना की कुल लागत 1,08,000 करोड़ रुपये है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण पूरा हो चुका है.

Latest Stories

IPL Auction 2026: 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी रकम में खरीदा, पहले कितनों को किया था रिटेन… देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction: बारामूला के धूल भरे मैदान से करोड़ों की डील तक… मास्टर के बेटे पर छप्परफाड़ बरसा पैसा, कौन हैं अकीब नबी डार?

ड्राई स्टेट गुजरात ने रोलिंग पेपर्स और स्मोकिंग कॉन्स पर बैन लगाया, ड्रग्स की लत रोकने के लिए उठाया कदम

Buniyaad Bharatvarsh Ki: ‘भारत में बनेगा परमानेंट मैग्नेट, घटेगी आयात पर निर्भरता’; बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

IPL 2026 Auction: 70% कट गई इस भारतीय ऑलराउंडर की सैलरी, पुरानी टीम ने साथ छोड़ा, विराट की टीम ने दी जगह

मनरेगा में 60:40 क्या खत्म कर देगी रोजगार गारंटी! जानें क्यों उठे सवाल और सरकार के दावे में कितना दम