वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या हुई 30, यात्रा स्थगित, 18 ट्रेनें रद्द
जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के पुराने ट्रैक पर हुए भीषण भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. मंगलवार दोपहर अर्धकुमारी मंदिर के पास हुए इस हादसे के बाद राहत कार्य जारी हैं. भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है और कई ट्रेनें रद्द हुई हैं.
Mata Vaishno Devi Route Landslide: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम के पुराने ट्रैक पर मंगलवार दोपहर हुए एक भीषण भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 30 हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. मंगलवार को 3 बजे भूस्खलन की घटना हुई. पहले 7 श्रद्धालुओं के मरने की खबर थी, जो बढ़कर 30 हो गई है. 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की वजह से यह दुर्घटना हुई.
हादसा कब और कहाँ हुआ?
यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे पुराने ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ आगे इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुई. अचानक आई भारी बारिश के कारण पहाड़ी से चट्टानें और मलबा खिसक आया, जिसने ट्रैक पर यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया.
बुधवार सुबह तक सात लोगों के मरने की खबर थी, लेकिन बचाव और राहत कार्यों के दौरान और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही हैं. हालांकि, भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति के कारण राहत कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश से बिगड़े हालात
इस हादसे का मुख्य कारण मंगलवार को जम्मू शहर में हुई मूसलाधार बारिश को माना जा रहा है. जम्मू में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. निचले इलाकों में घरों और खेतों में पानी भर गया है.
यात्रा स्थगित, ट्रेनें रद्द
इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार 18 ट्रेनें रद्द की गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अगली सूचना तक यात्रा करने से बचें और मौसम संबंधी नई जानकारी के लिए अधिकारिक स्रोतों पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन, 5 लोगों की मौत, 14 के घायल होने की खबर