गयाजी से अयोध्या के बीच चलेगी नमो भारत रैपिड रेल, जाने टाइमिंग और कितना होगा किराया

केंद्र सरकार ने चुनाव से पूर्व बिहार वासियों को सौगात दी है. रेल मंत्रालय ने बिहार के गया जी जिले से अयोध्या के बीच नमो भारत रैपिड रेल चलाने की घोषणा की है.गया जी और अयोध्या के बीच रविवार छोड़कर सभी छह दिन ट्रेन चलेगी. गया जी से अयोध्या के बीच यात्रा करने के लिए टिकट का किराया लगभग 500 रुपये होंगे.

गयाजी से अयोध्या के बीच चलेगी नमो भारत रैपिड रेल Image Credit: Money9

केंद्र सरकार ने चुनाव से पूर्व बिहार वासियों को सौगात दी है. रेल मंत्रालय ने बिहार के गया जी जिले से अयोध्या के बीच नमो भारत रैपिड रेल चलाने की घोषणा की है. अब गयाजी वासी मात्र 6 घंटे में ही अयोध्या पहुंच सकते हैं. बिहार में यह दूसरी नमो भारत रैपिड रेल है. इससे पहले जयनगर-पटना रूट पर इसका सफल परिचालन किया जा चुका है.

जुड़ेंगे दो धार्मिक स्थल

गया जी और अयोध्या दोनों ही सांस्कृतिक रूप से अहम शहर हैं. गया जी जो अपनी बौद्ध विरसात के लिए जाना जाता है तो, वहीं अयोध्या राम जन्मभूमि के लिए प्रख्यात है. हर साल लाखों श्रद्धालु इन दोनों शहरों की यात्रा करते हैं.  ऐसे में इस ट्रेन के परिचालन से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. जहां गया जी से अयोध्या पहुंचने में लगभग 9 घंटे लगते हैं, वहीं नमो भारत रैपिड रेल के कारण यह घटकर 6 घंटा हो जाएगा. 

कहां-कहां है स्टॉपेज

गया जी से खुलने वाली यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी,मोकामा, रफीगंज,सासाराम, काशी, और अकबरपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी. तीर्थ यात्रियों समेत हर दिन यात्रा करने वाले पैसेंजर को भी इसका फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: आईपीएल फाइनल में बारिश का कितना चांस, जानें लेटेस्ट अपडेट, रद्द हुआ मैच तो कौन होगा चैंपियन

कितना होगा किराया?

ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गया जी से अयोध्या के बीच यात्रा करने के लिए टिकट का किराया लगभग 500 रुपये होंगे. इस ट्रेन में 16 अनारक्षित, वातानुकूलित कोच होंगे.

किस-किस दिन चलेगी ट्रेन?

गया जी और अयोध्या के बीच रविवार छोड़कर सभी छह दिन ट्रेन चलेगी. गया जी से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी. शाम 5 बजे अयोध्या से खुलेगी और रात 11 बजे गया जी पहुंचेगी. इस हिसाब से एक दिन में गया जी वासी राम लला का दर्शन कर पाएंगे. 

गया से सांसद जीतराम मांझी ने जताया आभार 

गया जी लोकसभा सीट से सांसद जीतनराम मांझी ने कहा कि गया जी जी से काशी होते हुए अयोध्या तक तीन महान तीर्थ स्थल को जोड़ने के लिए शुरू की जा रही नमो भारत रैपिड रेल एक सराहनीय निर्णय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी साधुवाद के पात्र हैं. गया जी के लोगों को रेल क्षेत्र में और बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: देश में सोने की सबसे बड़ी चोरी ! चोर बैंक से उड़ा ले गए 52 करोड़ का गोल्ड, काला जादू से भी कनेक्शन

Latest Stories

“ऐसे सामान खरीदें जिसमें हो भारतीयों का खून-पसीना”, ट्रंप को इशारों-इशारों में चेतावनी के साथ PM मोदी ने स्वदेशी पर दिया जोर

सीहोर में सीएम मोहन यादव ने किया 2000 करोड़ के निवेश का ऐलान, चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल

सैलरी 15000 लेकिन 30 करोड़ की खड़ी कर दी संपत्ति, 24 मकान और 40 एकड़ जमीन के साथ मिला 350 ग्राम सोना; जांच में खुलासा