IPL 2025 Final: आईपीएल फाइनल में बारिश का कितना चांस, जानें लेटेस्ट अपडेट, रद्द हुआ मैच तो कौन होगा चैंपियन
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. आइए जानते हैं कि बारिश की कितनी संभावना है और अगर बारिश हुई तो चैंपियन कैसे निर्धारित किए जाएंगे.
आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून, मंगलवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होना है. आइए जानते हैं कि आज मैच के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, क्या बारिश खेल में खलल डालेगी, और अगर बारिश हुई तो आगे क्या होगा?
बारिश की संभावना, छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, खिताबी मुकाबले के दिन बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश आईपीएल के फाइनल मुकाबले में खलल डाल सकती है. एक्यूवेदर के अनुमान के अनुसार, 50 फीसदी संभावना है कि दोपहर में बारिश होगी. हालांकि, शाम तक आसमान कुछ हद तक साफ हो जाएगा लेकिन बादल छाए रहेंगे.
बारिश हुई तो, रिजर्व डे में होगा मुकाबला
बारिश के कारण मैच में देरी हुई तो पूर्व निर्धारित समय में 120 मिनट जोड़ दिए जाएंगे और मैच 7:30 की जगह 9:30 बजे शुरू होगा. अगर वर्षा के कारण आज मैच नहीं हो पाया तो रिजर्व डे के अनुसार अगले दिन 4 जून को पूरा मैच खेला जाएगा.
बिना खेले ही फाइनल जीत सकती है पंजाब किंग्स!
बारिश के कारण अगर रिजर्व डे में भी मुकाबला नहीं हुआ तो दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी, और सुपर ओवर में निर्धारित किया जाएगा कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी. सुपर ओवर कराने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है. अगर सुपर ओवर भी नहीं हुआ तो फाइनल मैच रद्द कर दिया जाएगा और अंक तालिका के अनुसार पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा. आरसीबी का रन रेट +0.301 है, तो वहीं पंजाब किंग्स का +0.372. इस हिसाब से पंजाब चैंपियन बनेगी और बिना मैच खेले ही खिताब अपने नाम कर लेगी.
IPL को मिलेगा नया चैंपियन
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कोई भी टीम आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में दोनों में से कोई भी टीम जीते, आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा. RCB, 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन रनर-अप ही रही. वहीं, पंजाब किंग्स ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को हराया था.
क्वालीफायर 2 में हुई बारिश
क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ. हालांकि पर्याप्त समय रहने के कारण ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई. ऐसे में फाइनल मैच में बारिश प्रशंसकों को निराश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: टीवी के सबसे महंगे कलाकार का नाम सुनकर रह जाएंगे दंग! कमाई सुन उड़ जाएंगे होश
Latest Stories
ED-CBDT का एक्शन 4190 करोड़ के क्रिप्टो एसेट अटैच, एक आरोपी भगोड़ा घोषित, 889 करोड़ की बेनामी आय पकड़ी
UIDAI का बड़ा फैसला, अब आपसे कोई नहीं मांग सकेगा आधार कार्ड की फोटोकॉपी; इस तरीके से होगा वेरिफिकेशन
गोवा में नाइट क्लब में भीषण आग, 23 की मौत, सिलेंडर फटने से आग लगने की आशंका
