अब कोचिंग सेंटर नहीं दे पाएंगे भ्रामक विज्ञापन, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कोचिंग सेंटर जानबूझकर छात्रों से जानकारी छिपा रहे हैं. इसलिए, हम कोचिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए दिशा-निर्देश लेकर आए हैं. हालांकि, उनका कहना है कि सरकार कोचिंग सेंटरों के खिलाफ नहीं है, लेकिन विज्ञापनों की क्वालिटी से उपभोक्ता अधिकारों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.

कोचिंग सेंटर के लिए नई गाइडलाइन्स जारी. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: freepik

केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है. इस गाइडलाइन्स के तहत अब कोचिंग सेंटर भ्रामक विज्ञापन नहीं दे पाएंगे. खास बात यह है राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर भ्रामक विज्ञापन को लेकर कई शिकायतें मिलने के बाद केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने नई गाइडलाइन्स लागू करने का फैसला लिया है. अभी तक सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापन देने वाले 54 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर चुका है. इनसे 54.60 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कोचिंग सेंटर जानबूझकर छात्रों से जानकारी छिपा रहे हैं. इसलिए, हम कोचिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए दिशा-निर्देश लेकर आए हैं. हालांकि, उनका कहना है कि सरकार कोचिंग सेंटरों के खिलाफ नहीं है, लेकिन विज्ञापनों की क्वालिटी से उपभोक्ता अधिकारों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.

की जाएगी कठोर कानूनी कार्रवाई

नई गाइडलाइन के तहत, अब कोचिंग सेंटर कोर्सेज और ड्यूरेशन, फैकल्टी क्रेडेंशियल, फी स्ट्रक्चर और रिफंड पॉलिसी को लेकर विद्यार्थियों से झूठे दावे नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा सेलेक्शन रेट्स, एग्जाम रैंकिंग और गारंटीड जॉब की सुरक्षा या वेतन वृद्धि के बारे में झूठे दावे करने से प्रतिबंधित किया गया है. अगर इसके बावजूद भी कोचिंग सेंटर्स झूठे दावे करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- बाजार में त्राहिमाम, सेंसेक्स 1,043 अंक तो निफ्टी 337 लुढ़का, सभी सेक्टर हुए लाल!

अब बिना सहमति के नहीं इस्तेमाल कर सकते फोटो

खास बात यह है कि नई गाइडलाइन्स आने के बाद कोचिंग सेंटर्स बिना लिखित सहमति के सफल उम्मीदवारों के नाम, फोटो या प्रशंसापत्र का उपयोग विज्ञापनों में नहीं कर सकते हैं. खरे ने कहा कि कई यूपीएससी छात्र अपने दम पर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करते हैं और कोचिंग सेंटर से केवल इंटरव्यू के लिए क्लास लेते हैं. ऐसे में उन्होंने भावी छात्रों को यह सत्यापित करने की सलाह दी कि सफल उम्मीदवारों ने वास्तव में किन पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया था.

अभी सुधार करने की है जरूरत

बता दें कि नई गाइडलाइन्स के नियम ऐसे एकेडमिक कोचिंग सेंटर के ऊपर लागू होंगे, जो शिक्षा, ट्यूशन, और गाइडेंस लिए विज्ञापन जारी करते हैं. हालांकि, इसमें काउंसलिंग, खेल और क्रिएटिव एक्टिविटी को शामिल नहीं किया गया है. खरे ने कहा कि कोचिंग सेंटर को अपनी सर्विस, सुविधाओं, संसाधनों और बुनियादी ढांचे में सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन से सरकार की झोली में आए 12.1 लाख करोड़, सालाना आधार पर हुई 15.4% की बढ़ोतरी

Latest Stories

IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला

Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट

500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, AQI पहुंचा 384