FASTag यूजर्स के लिए बड़ी राहत: NHAI ने ‘Know Your Vehicle’ प्रक्रिया को किया आसान, अब सिर्फ एक फोटो से होगा वेरिफिकेशन
FASTag यूजर्स के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बड़ी राहत दी है. अब ‘Know Your Vehicle’ (KYV) प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया गया है. पहले जहां कई दस्तावेज और लंबी वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जरूरत होती थी, वहीं अब वाहन मालिकों को केवल एक फोटो अपलोड करनी होगी. इस बदलाव के बाद टैग ब्लॉक या अस्थायी रूप से निष्क्रिय होने जैसी समस्याएं खत्म होंगी. NHAI के मुताबिक, जिन वाहन मालिकों ने अभी तक KYV प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके पुराने FASTag भी सक्रिय रहेंगे. नया सिस्टम ‘One Vehicle One Tag’ पहल के तहत लागू किया गया है, जिससे डुप्लिकेट टैग और गलत उपयोग को रोका जा सकेगा. यह कदम ट्रांसपोर्ट सेक्टर में पारदर्शिता लाने और यूजर्स को बेहतर सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी आसान भाषा में समझते हैं.
More Videos
पुरानी कार वालों की खुशी लौट आई: दिल्ली सरकार ने बदला NOC नियम, अब फिर चल सकेंगी आपकी गाड़ियां
Banking Rule: 1 नवंबर से बड़ा बदलाव! Bank, Pension और SBI Card Rules में नई गाइडलाइन
तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी दांव: जीविका दीदियों को ₹30,000 वेतन और सरकारी नौकरी का वादा




