चाय का बिल देख दंग रह गए पी चिदंबरम, रेट सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
देश के पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कोलकाता में महंगाई को लेकर बात की. उन्होने एक कप चाय मंगाई जिसकी कीमत को देखकर वो दंग रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे बाद से सस्ते और महंगे खाने पीने की कीमत को लेकर बवाल मचा हुआ है. आइए जानते हैं कितनी थी चाय की कीमत और मंहगाई को लेकर कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा.
हमारे देश में आए दिन महंगे खाने और नाश्ते को लेकर चर्चा होती रहती है. कभी कोई किसी महंगे कॉफी ब्रांड की कॉफी को लेकर बवाल मचाता है तो कोई महंगे खाने को लेकर. लगभग सभी लोग यही तर्क देते हैं कि इसमें क्या है, ये तो ठेले पर मिल जाएगा, पानी ही तो है, बस काफी पाउडर और दूध ही तो डाला है बला बला. हम भी इसकी बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुआ कहा कि मैंने कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय मंगाई, जिसमें सिर्फ पानी था और उसकी कीमत 340 रुपये थी. उन्होंने देश में बढ़ रही महंगाई को एयरपोर्ट में मिल रही चाय से जोड़कर समझाया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से महंगी चाय तो पश्चिम बंगाल में मिलती है.
दरअसल, पी चिदंबरम ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने कहा,”मुझे अभी पता चला कि कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी बैग से बनी चाय की कीमत 340 रुपये है. इस रेस्टोरेंट का नाम ‘द कॉफी बीन एंड टी लीफ’ है.” उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में कहा कि जाहिर सी बात है, महंगाई पश्चिम बंगाल में ज्यादा है. उनकी पोस्ट करने के बाद से भी सोशल मीडिया पर महंगे और सस्ते खाने को लेकर जंग छिड़ गई है. खबर लिखने तक करीब 2 लाख लोगों ने उनकी पोस्ट को देखा है और करीब 1 हजार लोगों ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं.
पुराने दिन को भी याद किया
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि कुछ साल पहले मुझे पता चला कि चेन्नई एयरपोर्ट पर ‘गर्म पानी और टी बैग’ की कीमत 80 रुपये है. मैंने उस समय भी ट्वीट किया था. जिस पर एएआई ने संझान लेते हुए सुधारात्मक कदम उठाए थे. उन्होंने कहा कि इसे देख कर ऐसा लग रहा है कि पश्चिम बंगाल में तमिलनाडु से ज्यादा महंगाई है.
कंपनी की ओर से आया जवाब
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के ट्वीट के बाद कंपनी The Coffee Bean and Tea Leaf का जवाब आया है. कंपनी ने कहा कि ब्रांड का टेस्ट और एक्सपीरियंस को लेकर अपना अलग स्टैंडर्ड है. उसी हिसाब से उनकी कीमत तय होती है. ब्रांड का दावा है कि कई एयरपोर्ट्स पर उसके आउटलेट हैं और उनमें कीमत 20 रुपये से शुरू होती है.