भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में अब तक 3 की मौत, 12 घायल, पाक बोला-सही समय पर देंगे जवाब

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया, जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जा रही थीं. इन हमलों में तीन लोगों की मौत और 12 के घायल होने की खबर है. पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने मिसाइलें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद पर दागीं.

भारत के एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान का जवाब Image Credit: @ani

Pakistan response on Operation Sindoor: भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ ऐसे ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया जहां से उसके खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी. पाकिस्तान की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए हैं. यह एयरस्ट्राइक ऐसे समय में हुआ है जब पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. उस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.

भारतीय सेना ने क्या कहा?

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि भारत ने तीन स्थानों पर मिसाइलें दागीं जबकि भारत सरकार ने अपने बयान में हमलों के तरीके या स्थानों का स्पष्ट जिक्र नहीं किया. भारतीय सेना के बयान में कहा गया, “थोड़ी देर पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया जहां से भारत पर हमलों की साजिशें रची जा रही थीं.”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक ने अपने क्षेत्र में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा कि भारत की ‘अस्थायी खुशी की जगह स्थायी दुख आ जाएगा.’ आईएसपीआर के बयान में कहा गया कि पाकिस्तान अपनी पसंद के समय और स्थान पर इसका जबाव देगा. साथ ही कहा गया है कि भारत के हमले बिना जवाब दिए नहीं जाएंगे. अपने बयान में उसने आगे कहा, “भारत ने हवाई मार्ग से तीन जगहों पर एयरस्ट्राइक किया है. बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद. पाकिस्तान वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं. भारत ने सभी हमले अपने हवाई क्षेत्र से किए हैं.”

5 जगहों पर हुआ एयरस्ट्राइक

भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके हमले सीमित, सटीक और गैर-उकसावे वाले थे. बयान में यह भी कहा गया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और भारत ने अपने लक्ष्य बहुत सोच-समझकर चुने. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने Geo न्यूज को बताया कि उनका जवाबी एक्शन जारी है, हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी. प्रवक्ता के अनुसार, भारत के हमलों में पांच जगहों पर विस्फोट हुए जिनमें दो मस्जिदें भी शामिल हैं. मुजफ्फराबाद के स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाकों के बाद पूरे शहर की बिजली चली गई. वहीं कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाकों की आवाजें सुनीं, भारी गोलीबारी हुई और लड़ाकू विमान हवा में दिखे.

पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने भी दिया जवाब

एक्स पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच इलाकों में कायराना हमला किया है. भारत की ओर से किए गए इस युद्ध जैसे कदम का पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देने का हक रखता है और इसका मजबूत जवाब दिया जा रहा है. पूरी पाकिस्तानी जनता अपनी सेना के साथ खड़ी है और देश का हौसला और जज्बा बहुत ऊंचा है. पाकिस्तानी जनता और सेना अच्छे से जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी दुश्मन को उसके गलत इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे.”

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने की बात भी कही थी जिसको लेकर पाकिस्तान ने इन हमलों से कोई संबंध होने से इनकार किया था और दावा किया था कि भारत जवाबी एयरस्ट्राइक करने की योजना बना रहा है. हमले के बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा: “न्याय हो चुका है.”

डोनाल्ड ट्रंप ने भी दी प्रतिक्रिया

भारत की ओर से पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह बहुत दुख की बात है. हमें इसके बारे में तब पता चला जब हम ओवल ऑफिस में दाखिल हो रहे थे. लगता है कुछ लोगों को पहले से अंदाजा था कि कुछ होने वाला है, क्योंकि अतीत में भी ऐसे संकेत मिले थे. वे लोग बहुत लंबे समय से लड़ रहे हैं- कई दशकों और अगर देखा जाए तो सदियों से. मैं उम्मीद करता हूं कि यह जल्दी खत्म हो जाए.”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया पोस्ट

भाजपा की कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली प्रीति गांधी ने भी एक्स पर गंभीर वीडियो को पोस्ट किया है. मनी9लाइव इस वीडियो या यूजर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.

Latest Stories

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी

B2 स्टेल्थ बॉम्बर का बाप बना रहा है भारत, ट्रंप हो जाएंगे हैरान, पाताल में घुसकर मचाएगा तबाही

गजबे है… पंजाब के इस मां-बेटे ने बेच दी हवाई पट्टी ! 3 बार पाक के साथ युद्ध में हुआ था इस्तेमाल, ऐसे किया खेल

सिंधु जल संधि छोड़िए…अब 41 साल पुराना तुलबुल बनेगा पाक के लिए संकट, कभी दुश्मन ने रुकवा दिया था

बेंगलुरु में घर का सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 19 लाख, रेंट भी करेगा हैरान; कनाडा के शख्‍स ने बयां की सच्‍चाई