मानसून नहीं, फिर भी क्यों सुहाना है मौसम, जानिए क्या है गर्मियों में बारिश का राज
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश ने गर्मी से राहत दी है. यह बारिश मानसून की नहीं थी, फिर भी मौसम सुहाना हो गया. आखिर गर्मियों में इस बेमौसम बारिश का राज क्या है?
Delhi NCR Raining: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली. तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश ने गर्मी से राहत दी है. यह बारिश मानसून की नहीं थी, फिर भी मौसम सुहाना हो गया. आखिर गर्मियों में इस बेमौसम बारिश का राज क्या है? गुरुवार तक दिल्लीवासी भीषण गर्मी से परेशान थे. लेकिन शुक्रवार तड़के आसमान में काले बादल छाए. 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश शुरू हो गई.
जलभराव का करना पड़ रहा सामना
बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया. आईटीओ, रिंग रोड और सरिता विहार जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा. दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भी उड़ानें प्रभावित हुईं. खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें देरी से चलीं या रद्द हुईं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यह मौसम एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से है. यह उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में ऐसे अचानक बदलाव बढ़ रहे हैं. शनिवार तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में छिटपुट बारिश जारी रह सकती है.
बारिश और तूफान का कहर
दिल्ली के अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बारिश और तूफान आया. आगरा, मथुरा और भरतपुर जैसे शहरों में धूल भरी आंधी और बारिश देखी गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खुले इलाकों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
क्या हैं एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस?
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भूमध्य सागर या कैस्पियन सागर से शुरू होने वाले तूफान हैं. यह उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और बर्फबारी लाते हैं. ये कम दबाव वाले क्षेत्र होते हैं. यह पश्चिम से पूरब की ओर तेज हवाओं के साथ चलते हैं. ये सर्दियों और प्री-मानसून में बारिश लाते हैं. यह रबी फसलों के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन कभी-कभी ये बाढ़, भूस्खलन या ओलावृष्टि जैसे खतरनाक मौसम भी ला सकते हैं. ग्लोबल वार्मिंग के कारण बारिश कम हो रही है. इससे मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.