पहली बार गंगा एक्सप्रेस वे पर होगी फाइटर जेट्स की लैंडिंग, यूपी के सीएम योगी रहेंगे मौजूद
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 2 मई को गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार लड़ाकू विमानों की लैंडिंग होने वाली है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. राफेल, मिराज और जगुआर जैसे विमान यहां अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 2 मई को पहली बार लड़ाकू विमान उतरने वाले हैं. यह इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. ये विमान जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे नवनिर्मित हवाई पट्टी पर उतरेंगे, जो भारतीय वायु सेना की ताकत को दिखाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे. नाइट लैंडिंग शो के चलते 2 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कटरा-जलालाबाद रूट पूरी तरह बंद रहेगा. इससे पहले 2 मई को सुबह 8 बजे एफएलसी शुरू होगी और सुबह 9.45 से 10.30 बजे तक लड़ाकू विमानों का एयर शो होगा. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक पीरू गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर 2 और 3 मई को होने वाले भारतीय वायुसेना के अभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
जिला मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कई बार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं के प्रबंधन, सीसीटीवी व्यवस्था, स्कूली बच्चों के बैठने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा धूल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव करने तथा अन्य तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर
जिलाधिकारी ने बताया कि नाइट लैंडिंग शो के चलते 2 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कटरा-जलालाबाद मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. इसके लिए लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए 250 से अधिक कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा नाइट लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.
जर्मन हेंगर और स्विस कॉटेज तैयार
एयर स्ट्रिप के करीब स्विस कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा पास में ही जर्मन हैंगर बनाया जा रहा है. वहां केवल सीएम के साथ विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है. हवाई पट्टी की फेंसिंग के बाहर मीडिया के साथ अन्य पास धारकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वायुसेना लैंडिंग से जुड़े तमाम तकनीकी काम पूरा कर रही है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्विस कॉटेज को पारदर्शी बनाया गया है, ताकि सीएम बिना किसी परेशानी के एयर शो देख सकें.
250 लोगों के बैठने की व्यवस्था
जर्मन हैंगर में 200 से 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. स्काउट गाइड, एनसीसी से जुड़े बच्चे और हवाई पट्टी के निर्माण में लगे श्रमिक इस हैंगर में बैठेंगे. इसके अलावा अडानी समूह के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहेंगे. इसके जिलाधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को लेकर मदनपुर व जलालाबाद के बीडीओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं. आवार पशुओं को हवाई पट्टी के पांच किलोमीटर के दायरे प्रवेश करने से रोकने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: एयरप्लेन में कितने देर के लिए होती है ऑक्सीजन, हर पैसेंजर के खाते में इतने मिनट