केदारनाथ जाने के लिए कैसे बुक करें हेलीकॉप्टर, जानें- कितना लगेगा किराया

Kedarnath Helicopter Fare: IRTC की हेलीकॉप्टर सर्विस की शुरुआत हो गई है. सोनप्रयाग से हेलीकॉप्टर सेवाएं आधिकारिक तौर पर 2 मई 2025 से शुरू होंगी. यात्री आसानी से हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए कितना किराया लगेगा जान लीजिए.

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस का किराया. Image Credit: Getty image

Kedarnath Helicopter Fare: केदारनाथ धाम की यात्रा शुक्रवार 2 मई 2025 से शुरू होने जा रही है. यात्रा की शुरुआत से होने से पहले ही सोनप्रयाग से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRTC) की हेलीकॉप्टर सर्विस की शुरुआत हो गई है. श्रद्धालुओं के लिए पवित्र तीर्थयात्रा को और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से, सोनप्रयाग से हेलीकॉप्टर सेवाएं आधिकारिक तौर पर 2 मई 2025 से शुरू होंगी.

शुरू हो चुकी है बुकिंग

हालांकि, हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए बुकिंग 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई थी. सर्विस 31 मई 2025 तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी. इस पहल के साथ तीर्थयात्री अब केदारनाथ धाम की अपनी यात्रा मात्र कुछ घंटों में पूरी कर सकते हैं, जबकि आमतौर पर इसके लिए कई घंटे लगते हैं. ऑपरेशनल अधिकारी पवन राणा ने ANI को बताया कि शटल आधार पर हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रतिदिन 20-30 उड़ानें ऑपरेट की जाती हैं, जिनमें रोजाना 150 से अधिक तीर्थयात्री यात्रा कर सकते हैं.

ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के प्रोसेस

राणा ने आगे बताया कि ऑनलाइन टिकट IRCTC हेली यात्रा पोर्टल (heliyatra.irctc.co.in) के जरिए उपलब्ध हैं. जबकि ऑफलाइन टिकट जिला मजिस्ट्रेट या सेक्टर मजिस्ट्रेट के जरिए प्राप्त किए जा सकते हैं. अगर मौसम अनुकूल है, तो प्रति दिन 30 उड़ाने ऑपरेट की जा सकती हैं. प्रतिकूल परिस्थितियों में कैंसिलेशन सामान्य है, लेकिन सुरक्षा और यात्री ब्रीफिंग को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है.

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग प्रोसेस

सुचारू और वैध तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने से पहले उत्तराखंड पर्यटन पोर्टल (registrationandtouristcare.uk.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन में एक अकाउंट बनाना, यात्रा डिटेल्स प्रदान करना और यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर डाउनलोड करना शामिल है, जो IRCTC हेली यात्रा प्लेटफॉर्म पर बुकिंग के लिए आवश्यक है.

एक ID पर कितनी बुकिंग?

रजिस्ट्रेशन होने के बाद तीर्थयात्री अपने हेलीकॉप्टर टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. इस प्रक्रिया में IRCTC हेली यात्रा पोर्टल पर साइन अप करना, चार धाम रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना, यात्रा की तारीख और हेलीपैड का चयन करना और यात्री डिटेल्स प्रदान करना शामिल है.

प्रति आईडी अधिकतम छह यात्रियों की अनुमति है, जिसमें 12 तक के ग्रुप बुकिंग के विकल्प हैं. पेमेंट की पुष्टि के बाद टिकट प्रिंट किए जा सकते हैं, और यात्रियों को वेरिफिकेशन के लिए सरकार द्वारा जारी वैध आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक है.

कितना लगेगा किराया?

2025 के सीजन में हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए किराए में 5 फीसदी की वृद्धि देखी गई है, जो उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सहयोग से विमानन ऑपरेटरों द्वारा किए गए समायोजन को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: Adani Port का मुनाफा 48 फीसदी बढ़ा, अडानी एंटरप्राइजेज के प्रॉफिट में 752% का जोरदार उछाल