विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह उछाल, 2.29 अरब डॉलर बढ़ा, ऑल टाइम हाई से सिर्फ इतना दूर

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार के साप्ताहिक आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक 13 जून को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.294 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई है, जिससे यह बढ़कर 698.95 अरब डॉलर हो गया है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 में ऑल टाइम हाई पर रहा Image Credit: Money9live

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले तीन सप्ताह से लगातार बढ़ रहा है. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 जून को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.29 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इस तरह भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब 698.95 अरब डॉलर का हो गया है. भारत के पास दुनिया में चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार है. भारत से बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के पास है.

ऑल टाइम हाई से कितना दूर

भारत का फॉरेक्स रिजर्व पिछले वर्ष 27 सितंबर को 705 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंचा. फिलहाल, रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक यह 698 अरब डॉलर है. इस तरह ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचने में 7 अरब डॉलर की जरूरत है. पिछले तीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अगर यह ग्रोथ जारी रहती है, तो अगले दो-तीन सप्ताह के भीतर यह ऑल टाइम हाई पार चला जाएगा.

कितना रहा FCA

विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे अहम और बड़े हिस्से FCA यानी फॉरेन करेंसी एसेट में इस दौरान 1.73 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 589.42 अरब डॉलर हो गया है. FCA में यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राएं रखी जाती हैं, जिनकी वैल्यू को डॉलर में आंका जाता है.

गोल्ड रिजर्व कितना बढ़ा?

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 जून को खत्म हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 4.28 करोड़ डॉलर बढ़ा. अब भारत का कुल गोल्ड रिजर्व 86.31 अरब डॉलर का हो गया है.

SDR और IMF रिजर्व कितने बढ़े?

भारत के SDR में रिपोर्टेड वीक में 8.5 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. सह अब बढ़कर 18.75 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, आईएमएफ रिजर्व 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.45 अरब डॉलर हो गया है.