मुंबई इंडियन्स की लगातार छठी जीत, राजस्थान को 100 रन से हराकर टॉप पर पहुंची टीम

IPL 2025 में मुंबई इंडियन्स ने रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स Image Credit: PTI

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों की सटीक और धारदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से मात दी. इस जीत के साथ मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए न केवल अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कदम भी रख दिया.

पहले बल्लेबाजी में मुंबई की धमाकेदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स को रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. रिकल्टन ने सिर्फ 38 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए. रिकल्टन ने खासतौर पर तेज गेंदबाजों को आक्रामक तरीके से खेलते हुए पावरप्ले में रन गति को बनाए रखा.

हार्दिक और सूर्यकुमार की तूफानी साझेदारी

रिकल्टन और रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में रनों की रफ्तार को और तेज कर दिया. इन दोनों ने मिलकर सिर्फ 44 गेंदों में 94 रन की नाबाद साझेदारी की. सूर्यकुमार ने 23 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. हार्दिक ने भी 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए और फारूकी के एक ओवर में 21 रन बटोर लिए. इसके चलते मुंबई का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट पर 217 रन पहुंच गया.

राजस्थान की खराब शुरुआत

218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले के भीतर ही 5 विकेट गंवा दिए. वैभव सूर्यवंशी खाता खोले बिना आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल ने बोल्ट पर दो छक्के लगाए, लेकिन अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. नितीश राणा जीवनदान मिलने के बावजूद टिक नहीं पाए और जल्द ही आउट हो गए.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर रियान पराग और शिमरोन हेटमायर को आउट कर राजस्थान की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया. मध्यक्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें: अगर एक साल बंद रहा पाकिस्तानी एयरस्पेस, तो Air India को होगा 5000 करोड़ का नुकसान… टेंशन में एयरलाइन

मुंबई के गेंदबाजों का कहर

मुंबई की जीत में गेंदबाजों का भी बड़ा योगदान रहा. कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने भी सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए. इन तीनों ने मिलकर राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. राजस्थान की ओर से केवल जोफ्रा आर्चर ने 30 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष किया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. लेकिन कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.

पॉइंट्स टेबल में उलटफेर

मुंबई इंडियन्स ने शुरुआती 5 मैचों में 4 हार के बावजूद अब तक 11 मुकाबलों में 7 जीत दर्ज की हैं और 14 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए यह हार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का संकेत बन गई है. 11 मुकाबलों में केवल 6 अंकों के साथ टीम आठवें स्थान पर खिसक गई है.