Waves Summit 2025: अल्लू अर्जुन बोले- ‘पुष्पा’ ने बदल दी जिंदगी, इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड तक पहुंचाया

Waves Summit 2025: अभिनेता ने मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए वेव्स समिट 2025 के आयोजन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. अल्लू अर्जुन ने अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कंधे की दुर्घटना को याद किया. उन्होंने कहा कि अब मैं सिर्फ रीजनल स्टार नहीं रहा.

अल्लू अर्जुन ने की वेव्स समिट 2025 में शिरकत. Image Credit: Tv9 Network

Waves Summit 2025: पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुन दास के साथ वेव्स समिट 2025 के एक स्पेशल सेगमेंट में शामिल हुए. अभिनेता ने मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए वेव्स समिट 2025 के आयोजन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. अल्लू अर्जुन ने ‘सीमाओं से परे प्रतिभा’ (Talenet Beyond Borders) के विषय पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पुष्पा 2 की शानदार सफलता के बाद अपने जीवन के बारे में बात करते हुए, अल्लू अर्जुन ने कहा कि वह पहले एक रीजनल अभिनेता थे, लेकिन अब दुनिया भर में हर कोई उनके बारे में जानता है.

मैं नेचुरल डांसर हूं

अपने मशहूर डांस मूव्स के बारे में बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा कि वह छोटी उम्र से ही एक्रोबैटिक थे. उन्होंने कहा कि डांस करना मुझे बचपन से ही आता है और मैंने डांस के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. मैं एक नेचुरल डांसर हूं. लेकिन अब मैं अपने हुनर ​​को और निखारने के लिए ट्रेनिंग ले रहा हूं.

मुश्किल दिनों को किया याद

टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुन दास के साथ बातचीत में अल्लू अर्जुन ने अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कंधे की दुर्घटना को याद किया. अभिनेता ने कहा कि जब वह उदास महसूस कर रहे थे तो उन्हें छह महीने का ब्रेक लेना पड़ा था. लेकिन दुर्घटना ने उन्हें अधिक जोश के साथ वापसी करने और अपनी 20वीं फिल्म पुष्पा: द राइज के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने में मदद की. अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि वह 69 वर्षों में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगु अभिनेता बन गए हैं.

फिल्म ने तोड़ दिए थे कमाई के रिकॉर्ड

दिसंबर 2024 में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ आई थी. पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. पुष्पा का फायर अंदाज पूरे देश के सिनेमा प्रेमियों को पसंद आया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था और वर्ल्डवाइड 1850 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: Waves Summit: शेखर कपूर का मिस्टर इंडिया 2 पर बड़ा खुलासा, फिल्म के लिए ChatGPT बन गया राइटर