Waves Summit: शेखर कपूर का मिस्टर इंडिया 2 पर बड़ा खुलासा, फिल्म के लिए ChatGPT बन गया राइटर

Waves Summit 2025: मुंबई में WAVES शिखर सम्मेलन 2025 में टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने फिल्ममेकर शेखर कपूर से बात की. ये समिट चार दिनों तक चलने वाला है. 4 मई को इसका समापन होगा. इस समिट का उद्देश्य मनोरंजन और रचनात्मक इनोवेशन सेंटर के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करना है.

WAVES शिखर सम्मेलन में बरुन दास ने शेखर कपूर से की बात. Image Credit: Tv9 Network

Waves Summit 2025: मुंबई में WAVES शिखर सम्मेलन 2025 में टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने फिल्ममेकर शेखर कपूर से बात की. इस बातचीत के दौरान शेखर कपूर ने मिस्टर इंडिया 2 को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वो अपनी रोजाना की जिंदगी में AI का इस्तेमाल करते हैं.

बरुण दास ने शेखर कपूर को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी. इसके बाद उन्होंने शेखर कपूर के साथ चर्चा की शुरुआत AI के इवोल्यूशन और इसके दुष्प्रभावों के सवाल के साथ की.

AI को डेटा की जरूरत, पर इंसानों को नहीं

फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ AI के इस्तेमाल के बारे में बातचीत शुरू की. उन्होंने कहा कि सच कहूं तो, AI कभी राक्षस नहीं था, हमने इसे राक्षस बना दिया है. हम जो 5 महीने में कर सकते हैं, AI 5 मिनट में कर सकता है, मैं अक्सर Chatgpt से बात करता हूं और वह मुझसे बात करता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि AI सबकुछ नहीं हो सकता क्योंकि यह डेटा से ऑपरेट होता है और इंसानों को इस काम के लिए डेटा की जरूरत नहीं पड़ती.

मिस्टर इंडिया 2 पर खुलासा

शेखर कपूर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मिस्टर इंडिया 2 बनाने के लिए कई लोग उनके पास स्क्रिप्ट के आइडिया को लेकर आए. लेकिन उनके कुक ने इन सबसे बेहतर स्क्रिप्ट तैयार की. जब उन्होंने अपने कुक से पूछा कि उन्हें यह स्क्रिप्ट कैसे मिली, तो बताया कि इसे चैटजीपीटी ने लिखा है. एक तरह से शेखर कपूर ने AI की ताकत के बारे में बताया. हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि वह मिस्टर इंडिया 2 बनाएंगे नहीं, बल्कि इसे डेवलप करेंगे.

क्या है WAVES?

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (World Audio Visual & Entertainment Summit) में दुनिया के कई देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, इनवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. ये समिट चार दिनों तक चलने वाला है. 4 मई को इसका समापन होगा. इन चार दिनों में और भी कई बड़े फिल्म सितारे अलग-अलग विषयों पर बात करते नजर आएंगे.