YouTube भारत में करेगा 850 करोड़ रुपये का निवेश, कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा बढ़ावा

YouTube ने भारत में 850 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य भारतीय क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों के विकास को बढ़ावा देना है. WAVES Summit 2025 में YouTube के CEO नील मोहन ने बताया कि यह निवेश देश में डिजिटल क्रिएटर इकोनॉमी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. साथ ही उन्होंने भारत को "क्रिएटर नेशन" बताया.

यूट्यूब ने भारत में निवेश की घोषणा की है Image Credit: money9live.com

YouTube India Investments: भारत उन देशों में शामिल है जहां YouTube की लोकप्रियता सबसे अधिक है. अगर फ्री में कंटेंट चाहिए तो YouTube इसके लिए सबसे बेहतर साधन है. आज युवा कंटेंट क्रिएटर बनकर बेहतर कैरियर ऑप्शन तलाश रहे हैं. वहीं पढ़ाई, रिसर्च या किसी स्किल को सीखने के लिए भी लोग बड़े पैमाने पर YouTube की मदद ले रहे हैं. ऐसे में YouTube ने भारतीय क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए भारत में बड़ा निवेश करने की योजना बनाई है. आइए जानते हैं YouTube भारत में कितना निवेश करने वाला है.

YouTube करेगा भारत में 850 करोड़ रुपये का निवेश

YouTube ने भारतीय क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए 850 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है. YouTube के CEO नील मोहन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मोहन ने बताया कि पिछले वर्ष भारत में बनाए गए कंटेंट को दुनियाभर के दर्शकों ने 45 अरब घंटे से अधिक देखा, जबकि पिछले तीन वर्षों में YouTube ने भारत के क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है.

WAVES Summit 2025 में हुए शामिल

YouTube के CEO नील मोहन ने कहा कि अगले दो वर्षों में, YouTube भारतीय क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों के विकास को तेज करने के लिए 850 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा. यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि यह एक जीवंत नए भारत के लिए अनगिनत करियर और बिजनेस के रास्ते खोलने वाला कदम है. मोहन ने यह बात वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन मौके पर ‘Powering the Creator Economy in India’ सत्र में कही.

भारत की संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाना

मोहन ने कहा कि भारतीय क्रिएटर्स ने यह साबित किया है कि वे दुनिया के हर कोने में दर्शकों तक अपनी संस्कृति, इतिहास और जुनून पहुंचाने में सक्षम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने भारत को दुनियाभर के क्रिएटर्स के लिए एक प्रेरणा बना दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री की डिजिटल प्रेज़ेंस का भी उल्लेख किया और कहा कि 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ, प्रधानमंत्री दुनिया के किसी भी सरकार प्रमुख में YouTube पर सबसे बड़े फॉलोअर बेस वाले नेता हैं.

यह भी पढ़ें: Waves Summit 2025: भारत सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को दिया बड़ा तोहफा, 400 करोड़ में बनेगा IICT

भारत को बताया क्रिएटर नेशन

भारत को “क्रिएटर नेशन” बताते हुए मोहन ने कहा कि पिछले एक वर्ष में भारत से 100 मिलियन से अधिक चैनल्स ने YouTube पर कंटेंट अपलोड किया है, जिनमें से 15,000 से अधिक चैनल्स के 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले यह संख्या 11,000 थी. YouTube ने इन क्रिएटर्स को न केवल अपने जुनून को दुनिया के साथ साझा करने का मंच दिया है, बल्कि वफादार फैन बेस और सफल बिजनेस बनाने में भी मदद की है.