TV9 Network का Wellness & Healthtech Summit: जानें प्रिवेंटिव केयर, HR इनोवेशन और परफॉर्मेंस कल्चर कैसे बदल रहे हैं वर्कफोर्स

TV9 Network का Wellness & Healthtech Summit एक ऐसा मंच है जहां holistic wellbeing और talent tech के भविष्य को एक साथ जोड़कर देखा जा रहा है. यह फोरम बताता है कि कैसे preventive care, HR innovation और performance culture मिलकर आने वाले समय की workforce को नई दिशा दे रहे हैं. 17 दिसंबर 2025 को दिल्ली के Hyatt Regency में होने वाला यह इवेंट उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाकर हेल्थटेक और वेलनेस के बदलते ट्रेंड्स पर गहरी चर्चा का अवसर देता है. यह Summit भविष्य के कार्यस्थलों को समझने का एक मजबूत प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है.