VB-G RAM G क्या है, MNREGA में सरकार ने क्या-क्या बदल दिया?

क्या MNREGA को पूरी तरह नए रूप में बदला जा रहा है. सरकार की नई पहल VB-G RAM G को लेकर यही सवाल सबसे ज्यादा उठ रहे हैं. इस बदलाव का मकसद ग्रामीण रोजगार को सिर्फ मजदूरी तक सीमित न रखकर गांवों की स्थायी आय और संपत्ति निर्माण से जोड़ना बताया जा रहा है.

नई व्यवस्था में काम के दिनों, फंडिंग स्ट्रक्चर और राज्यों की जिम्मेदारी से जुड़े नियमों में बदलाव किए गए हैं. खेती के बोआई और कटाई के मौसम में काम रोकने जैसे प्रावधानों पर भी चर्चा हो रही है. सरकार का तर्क है कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लंबे समय में गांव आत्मनिर्भर बनेंगे. वहीं आलोचकों का कहना है कि इससे गरीब मजदूरों के लिए सुरक्षा कवच कमजोर पड़ सकता है. सवाल यही है कि यह सुधार गांवों के विकास की नई दिशा है या रोजगार गारंटी की मूल भावना पर असर डालने वाला कदम.