
बुरा वक्त आने से पहले खरीद लो बीमा वर्ना होगा डबल नुकसान!
पैसों के मामले में अधिकतर लोग एक बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं और वह है बीमा ना लेना. Venkatesh Naidu के साथ एक पॉडकास्ट में यह सामने आया कि 95 प्रतिशत लोग तब तक इंतजार करते हैं जब तक कोई बड़ा संकट उनके सामने ना आ जाए. Naidu का साफ कहना है कि अगर बुरा वक्त आने से पहले आपने बीमा नहीं लिया तो नुकसान सिर्फ आर्थिक नहीं बल्कि मानसिक भी होगा.
बीमा को अक्सर लोग खर्च समझते हैं, जबकि यह एक सुरक्षा कवच है जो अनिश्चित भविष्य में आपके परिवार और जीवन को सुरक्षित करता है. चाहे वह हेल्थ इंश्योरेंस हो या टर्म लाइफ पॉलिसी, समय रहते लिया गया फैसला आपको भविष्य में होने वाले भारी खर्च से बचा सकता है.
पॉडकास्ट में बताया गया कि बीमा के बिना किसी मेडिकल इमरजेंसी या आकस्मिक घटना में आपकी पूरी सेविंग खतरे में पड़ सकती है. वहीं, सही समय पर लिया गया बीमा लंबी अवधि में बड़ी राहत बन सकता है. इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक बनें और बुरा वक्त आने से पहले बीमा को अपनाएं.
More Videos

LIC Bima Sakhi Yojna: 2 लाख महिलाओं का जीवन बदल रही योजना, कैसे होती है कमाई?

Convertible Term Plan: वक्त के साथ कैसे बदलें जरूरत के हिसाब से लाइफ इंश्योरेंस!

Robotic Surgery अब आम लोगों की पहुंच में? FICCI की नई पहल
