Vi का नया दांव: रिचार्ज के साथ फोन चोरी और गुम होने पर इंश्योरेंस, ₹25,000 तक का कवर
क्या आप सोच सकते हैं कि एक साधारण सा मोबाइल रिचार्ज आपके फोन को बड़ी सुरक्षा दे सकता है. साल के खत्म होते-होते Vodafone Idea यानी Vi ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक खास सुविधा लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर यूजर्स को हैंडसेट चोरी या फोन गुम होने की स्थिति में इंश्योरेंस कवर मिलेगा.
Vi की इस पेशकश में ग्राहकों को ₹25,000 तक का हैंडसेट इंश्योरेंस दिया जा रहा है, जिससे फोन खो जाने या चोरी होने पर बड़ा आर्थिक झटका नहीं लगेगा. कंपनी का मकसद यूजर्स को सिर्फ कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि अतिरिक्त सुरक्षा भी देना है. ऐसे में सवाल यह है कि यह स्कीम कैसे काम करती है, किन रिचार्ज प्लान्स पर इसका फायदा मिलेगा और क्लेम की प्रक्रिया क्या होगी. इन्हीं सभी बातों को जानना यूजर्स के लिए जरूरी है, ताकि वे इस ऑफर का सही फायदा उठा सकें.




