जीवन बीमा की वैल्यू बढ़ा देते हैं राइडर्स, कम पैसों में मिलता है दोगुना फायदा!
जीवन बीमा के साथ काफी कम प्रीमियम पर कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं. इन्हें राइडर्स के नाम से जाना जाता है. जानिए क्या होता है राइडर्स!
एक इंश्योरेंस होता है जब गाड़ी खरीदते वक्त खरीदार को अनिवार्य रूप से लेना पड़ता है. वैसे ही हर कमाऊ व्यक्ति के लिए एक उचित राशि का जीवन बीमा कवर होना जरूरी है. जीवन बीमा के साथ ही काफी कम प्रीमियम पर कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं. इन्हें राइडर्स के नाम से जाना जाता है. मान लीजिए कोई व्यक्ति 25 लाख रुपये के टर्म इंश्योरेंस के साथ एक्सीडेंटल डेथ एंड डिस्मेंबरमेंट (एडीबी) राइडर का चयन करता है और इसकी कवर राशि भी 25 लाख रुपये है. ऐसे में पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु किसी दुर्घटना में होती है तो उसके नॉनिी को 50 लाख रुपये बीमा कंपनी की तरफ से मिलेंगे. आइए, विस्तार से समझते हैं कि राइडर्स क्या होते हैं, इसमें किसको-कितना फायदा मिलता है और यह अतिरिक्त लाभ कौन ले सकता है?
क्या हैं राइडर्स?
यह इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर को एक्सट्रा कवर प्रदान करता है. चूंकि यह अतिरिक्त इंश्योरेंस प्रदान करती है, इससे इंश्योरेंस होल्डर अपनी जरूरत के अनुसार पॉलिसी को कस्टमाइज कर सकता है. लाइफ इंश्योरेंस की भाषा में अतिरिक्त इंश्योरेंस को ही राइडर कहा जाता है.
कस्टमाइज करने का विकल्प
लाइफ इंश्योरेंस होल्डर अपनी बेसिक पॉलिसी में मामूली प्रीमियम का भुगतान करके राइडर को शामिल कर सकता है. अपनी जरूरत के अनुसार राइडर को जोड़कर इंश्योरेंस होल्डर तय कर सकता है कि उसकी पॉलिसी में कौन-कौन सी केसेस को शामिल किया जा सकता है, जैसे अस्पताल में भर्ती होने में लगने वाले खर्च, गंभीर बीमारियां, दुर्घटना में लगी चोटें, विकलांगता, आदि. इंश्योरेंस होल्डर अपने प्लॉन को तमाम आधारों पर कस्टमाइज कर राइडर को जोड़ सकता है.
लाइफ इंश्योरेंस राइडर्स कितना है फायदेमंद?
अलग से कवर मिलने का विकल्प
लाइफ इंश्योरेंस राइडर की मदद से इंश्योरेंस होल्डर को अतिरिक्त कवर मिल सकती है. इसका इस्तेमाल उन परिस्थिओं में किया जा सकता है जब पारंपरिक इंश्योरेंस में मिलने वाली राशि से जरूरत पूरी नहीं हो पाती हो. संभव है कि इंश्योर्ड पर्सन के बेस प्लान में मेडिकल कॉस्ट, दुर्घटना के कारण विकलांगता, हॉस्पिटल कॉस्ट, क्रिटिकल इलनेस शामिल ना हो, ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस राइडर के माध्यम से अतिरिक्त कवर को शामिल किया जा सकता है.
पॉकेट फ्रेंड्ली प्राइस
तमाम जरूरतों के लिए अलग-अलग पॉलिसी खरीदना इंश्योरेंस होल्डर के लिए महंगा पड़ सकता है. ऐसे में मामूली प्रीमियम दे कर इंश्योरेंस होल्डर अपने जरूरत के अनुसार अतिरिक्त कवर को एड कर सकता है. इससे इंश्योरेंस होल्डर के पॉकेट पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा.
इमरजेंसी की स्थिति में मदद
लाइफ इंश्योरेंस राइडर में कवर के अनुसार होल्डर को हॉस्पिटल से जुड़ी सुविधाएं मिल सकती हैं. राइडर की मदद से होल्डर को मेडिकल बिल से लेकर ट्रीटमेंट तक में होने वाले खर्चे के लिए अतिरिक्त लाभ मिलता है.