2025 में ये कंपनियां ला रही हैं अपना IPO, ग्रीन एनर्जी में इन्वेस्टमेंट का सुनहरा मौका

सरकारी ग्रीन एनर्जी कंपनियों के IPO से हरित ऊर्जा में निवेश का बड़ा मौका खुलने जा रहा है. 2025 में निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा, बड़े मुनाफे की उम्मीद...

ग्रीन एनर्जी में इन्वेस्चमेंट का मौका Image Credit: FreePik

साल 2024 को खत्म होने में दो महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में अभी से साल 2025 में अपना आईपीओ लाने की तैयारी में कंपनियां जुट गई हैं. भारत की राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपनियां NLC इंडिया और SJVN जल्द ही अपनी ग्रीन एनर्जी कंपनियों को शेयर बाजार में लाने की योजना बना रही हैं. NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी (NIGEL) और SJVN ग्रीन एनर्जी (SGEL) के IPO 2025 में लॉन्च किए जाएंगे.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक IPO साल की पहली छमाही में ही बाजार में आ सकता है. इस IPO से करीब 15% इक्विटी डायल्यूशन होगा, जिससे इन कंपनियों के प्रमोटर्स को अपने ग्रीन बिजनेस के विस्तार के लिए नई पूंजी मिलेगी.

अन्य सरकारी कंपनियों की भी हो सकती है एंट्री

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के हवाले से एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “अगले साल हमें कई सरकारी ग्रीन कंपनियों के IPO देखने को मिल सकते हैं, यह कंपनिया अपनी ग्रीन एसेट को अलग-अलग कंपनियों में विभाजित कर रही हैं. NLC इंडिया ग्रीन और SJVN ग्रीन इसके सबसे बड़े उम्मीदवार हैं.” आने वाले सालों में NHPC रिन्यूएबल एनर्जी, CIL नविकर्णीय ऊर्जा और ONGC ग्रीन भी मार्केट में लिस्ट होने के लिए आवेदन कर सकती हैं.

NTPC ग्रीन का IPO अगले महीने

NTPC की ग्रीन सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL) अगले महीने अपना IPO लाएगी. इस आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये है. एनटीपीसी की योजना 2032 तक 60 गीगावाट ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस करने की है. कंपनी के पास पहले से ही 3.4 गीगावाट का आपरेशनल ग्रीन कैपेसिटी है और 26 गीगावाट परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं.

NIGEL और SGEL के बड़े कदम

हाल ही में NIGEL ने गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ 600 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए एक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर साइन किया है. इस परियोजना के तहत उत्पन्न बिजली GUVNL 2.705 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा.

वहीं SGEL का लक्ष्य 2030 तक 25,000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट एनर्जी प्रोड्यूस करना है. इसके लिए कंपनी ने ग्रीनको ग्रुप के AM ग्रीन अमोनिया के साथ करार किया है. इस करार के तहत ग्रीनको ग्रुप 4,500 मेगावाट कार्बन फ्री एनर्जी की आपूर्ति करेगा.