IPO से पहले Ather Energy ने दिया 333 गुना फायदा, जानें क्या है 15 लाख से 50 करोड़ बनने की कहानी

IIT मद्रास ने Ather Energy में 15 लाख रुपये का शुरुआती निवेश किया था, जिसकी वैल्यू अब 50 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का IPO 28 अप्रैल को पब्लिक के लिए खुलेगा, जिसमें प्राइस बैंड 304 रुपये 321 रुपये तय किया गया है. जानें जीएमपी और आईपीओ के बारे में.

एथर एनर्जी की प्री-आईपीओ स्टोरी Image Credit: @Money9live

Ather Energy Pre IPO Story: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ather Energy का IPO 28 अप्रैल को प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में आमतौर पर जो बातें बताई जाती है वह प्राइस बैंड और जीएमपी की होती है लेकिन इस आईपीओ से पहले एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. दरअसल आईआईटी मद्रास के इनक्यूबेशन सेल ने कुछ साल पहले कंपनी में 15 लाख रुपये का निवेश किया था जिसका वैल्यू आज 50 करोड़ रुपये तक हो गई है. आइए अब इस निवेश की पूरी कहानी बताते हैं.

कैसे हुआ यह निवेश?

Ather Energy की शुरुआत आईआईटी मद्रास के दो पूर्व छात्रों – तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी. शुरुआत में उन्हें अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के लिए फंडिंग की जरूरत थी. उस समय आईआईटी मद्रास के इनक्यूबेशन सेल और इसकी सहयोगी इकाई आईआईटीएम रूरल टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस इनक्यूबेटर (RTBI) ने कंपनी में 15 लाख रुपये का निवेश किया था. ऑफिस स्पेस, मेंटरशिप और अहम शुरुआती कार्यों में कंपनी की मदद करने के लिए उन्हें स्टार्टअप में 5 फीसदी की हिस्सेदारी दी गई थी. आज उस निवेश की वैल्यू बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो चुकी है. यानी 12 सालों में निवेशकों का पैसा तकरीबन 333 गुना बढ़ चुका है.

कंपनी ने क्या बताया?

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, आईआईटीएम आईसी और आईआईटीएम आरटीबीआई के पास संयुक्त रूप से प्री-आईपीओ 15,58,170 शेयर थे. हालांकि मूल 5 फीसदी की हिस्सेदारी कई फंडिंग राउंड में कम हो गई थी. मौजूदा समय में संस्थान के पास एथर एनर्जी मं सामूहिक रूप से लगभग 0.5 फीसदी की हिस्सेदारी है. अब आईआईटी मद्रास इनक्यूबेशन सेल एथर एनर्जी के 31,050 शेयर बेचने जा रहा है जबकि आईआईटीएम रूरल टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस इनक्यूबेटर एथर एनर्जी आईपीओ के ऑफर फॉर सेल (OFS) में कंपनी के 4,191 शेयर बेचेगा. इस शुरुआती चरण के निवेश से 1.13 करोड़ से अधिक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- केनरा रोबेको लेकर आएगी IPO, एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सेबी के पास फाइल किए पेपर

IPO की जानकारी

आईपीओ के जरिये कंपनी 2,980.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल, दोनों की पेशकश है. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये तय किया है. एथर एनर्जी का इश्यू 28 अप्रैल को पब्लिक के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद हो जाएगा. अनुमानित लिस्टिंग तारीख 6 मई है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

कितना है एथर एनर्जी का GMP

कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी ट्रेड कर रहे हैं. एथर एनर्जी आईपीओ का जीएमपी 25 अप्रैल को 3 रुपये रिकॉर्ड किया गया. यानी कंपनी की लिस्टिंग 3 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी के साथ हो सकती है. हालांकि, 22 अप्रैल को कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 17 रुपये था लेकिन उसके बाद से उसमें लगातार गिरावट आने लगी. मौजूदा जीएमपी के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 324 रुपये पर हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Ather Energy IPO : जानें कब खुलेगा, कितना है जीएमपी और क्या रहेगा प्राइस मूल्य बैंड?