अगले हफ्ते खुलेंगे 9 IPO, 7 हैं SME; जानें इश्यू साइज और प्राइस बैंड

अगस्त के पहले हफ्ते में आईपीओ बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां मेनबोर्ड और REIT से जुड़े बड़े इश्यू निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं, वहीं SME सेगमेंट में भी कई दिलचस्प विकल्प मौजूद हैं. अगर आप भी आईपीओ में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों और डिटेल्स को नोट कर लें.

अगस्त में आने वालेआईपीओ Image Credit: money9live

Upcoming IPOs In AUGUST: अगस्त 2025 का पहला हफ्ता निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान कुल 9 आईपीओ ओपन होंगे. इनमें एक मेनबोर्ड इश्यू, एक रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) और सात SME कंपनियों के पब्लिक ऑफर शामिल हैं. निवेशकों की नजर खासतौर पर Highway Infrastructure और Knowledge Realty Trust REIT जैसे बड़े इश्यू पर रहेगी, वहीं SME सेगमेंट में भी कई मौके निवेशकों को मिलेंगे. आइए, जानते हैं कौन-कौन से IPO इस हफ्ते खुलने और लिस्ट होने जा रही हैं.

4 अगस्त से जिन SME कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे, उनमें एसैक्स मरीन, आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज, बीएलटी लॉजिस्टिक्स, ज्योति ग्लोबल प्लास्ट, भदौरा इंडस्ट्रीज, पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग और सावल्या फूड्स प्रोडक्ट्स है. इनकी लिस्टिंग भी जल्द की जाएगी.

अगले हफ्ते खुलने वाले SME IPOs

Highway Infrastructure IPO

IPO का नामओपन डेटप्राइस बैंड
( रुपये प्रति शेयर)
क्लोज डेटइश्यू साइज (₹ करोड़)
Bhadora Industries4 अगस्त 97-1036 अगस्त55.62
Parth Electricals & Engineering4 अगस्त 160-1706 अगस्त49.72
Jyoti Global Plast4 अगस्त 62-666 अगस्त35.44
Aaradhya Disposal Industries4 अगस्त 110-1166 अगस्त45.10
BLT Logistics4 अगस्त 71-756 अगस्त9.72
Essex Marine4 अगस्त 546 अगस्त23.01
Sawaliya Foods Products7 अगस्त114-12011 अगस्त34.83

Highway Infrastructure IPO

का 130 करोड़ रुपये का यह आईपीओ उन निवेशकों के लिए है जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं. कंपनी ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस IPO में दो हिस्से हैं. पहला 97.52 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और दूसरा हिस्सा 32.48 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे. इस इश्यू से जो पैसा आएगा, उसका इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट कामों में करेगी. निवेश के लिए आवेदन एक लॉट के हिसाब से करना होगा, जिसमें 211 शेयर होंगे. यह इश्यू 5 अगस्त से 7 अगस्त तक खुला रहेगा और इसके बाद कंपनी के शेयर 12 अगस्त को NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

Knowledge Realty Trust REIT IPO

Knowledge Realty Trust (KRT) का REIT आईपीओ है, जो रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है. कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज 4,800 करोड़ रुपये तय किया है, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है. कंपनी का दावा है कि लिस्टिंग के बाद वह भारत का सबसे बड़ा ऑफिस REIT बन जाएगी. कंपनी ने बताया कि मार्च 2025 तक उसका GAV यानी Gross Asset Value 61,998.9 करोड़ रुपये होगा और Net Operating Income 3,432.26 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है.

अगले हफ्ते लिस्टिंग होने वाले IPO

IPO का नामलिस्टिंग डेट
PropShare Titania SM REIT4 अगस्त
Repono IPO4 अगस्त
Umiya Mobile IPO4 अगस्त
Kaytex Fabrics IPO5 अगस्त
Aditya Infotech IPO5 अगस्त
Laxmi India Finance IPO5 अगस्त
B.D. Industries IPO6 अगस्त
Sri Lotus Developers IPO6 अगस्त
M&B Engineering IPO6 अगस्त
Takyon Networks IPO6 अगस्त
Mehul Colours IPO6 अगस्त
NSDL IPO6 अगस्त
Cash Ur Drive Marketing IPO7 अगस्त
Renol Polychem IPO7 अगस्त
Flysbs Aviation IPO8 अगस्त

इसे भी पढ़ें- मुंबई स्थित ARCIL ला रही है IPO, SEBI के पास DRHP दाखिल; जानें पूरा प्लान