JSW Cement के IPO में हुआ बड़ा कट! 400 करोड़ रुपये की कमी के साथ 7 अगस्त को खुलेगा ऑफर
देश की एक नामी इंडस्ट्रियल कंपनी अब शेयर बाजार में उतरने जा रही है. बड़ी रकम जुटाने का प्लान है, कई बड़े निवेशक इसमें हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. इस कदम के पीछे कंपनी की क्या रणनीति है और इससे निवेशकों को क्या संकेत मिलते हैं, जानिए पूरी कहानी अंदर.
JSW Cement IPO: देश की जानी-मानी औद्योगिक कंपनी JSW ग्रुप की सीमेंट यूनिट JSW Cement अब शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. कंपनी 7 अगस्त को अपना शुरुआती सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करेगी. खास बात ये है कि पहले प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के मुकाबले अब कंपनी 3,600 करोड़ रुपये का इश्यू ला रही है. इसमें से 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और बाकी 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री मौजूदा निवेशक शेयरधारकों द्वारा की जाएगी.
कब खुल रहा है IPO, कौन बेच रहा है हिस्सेदारी
JSW Cement का IPO 7 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 6 अगस्त को होगी. ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत Apollo Management की इकाई AP Asia Opportunistic Holdings Pte Ltd करीब 931.80 करोड़, Synergy Metals Investments Holding Ltd करीब 938.50 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 129.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
इश्यू से जुटे पैसे कहां लगाएगी कंपनी
RHP के मुताबिक, इश्यू से मिले पैसों में से 800 करोड़ रुपये राजस्थान के नागौर में एक नया इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट लगाने में खर्च होंगे. वहीं, 520 करोड़ रुपये पुराने कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किए जाएंगे. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी गई है.
कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. IPO की प्रक्रिया को संभालने की जिम्मेदारी JM Financial, Axis Capital, Citi, Goldman Sachs, Kotak, SBI Capital समेत 8 मैनेजर संभाल रहे हैं.
मुनाफा घटा, लेकिन विस्तार की तैयारी
JSW Cement के पास 20.60 मिलियन मीट्रिक टन सालाना की इंस्टॉल्ड ग्राइंडिंग कैपेसिटी है. कंपनी देश की सबसे बड़ी GGBS (ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग) निर्माता है, और FY25 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 84% रही.
वित्त वर्ष 2024-25 में JSW Cement को 163.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि FY24 में कंपनी को 62 करोड़ और FY23 में 104 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. FY25 में कंपनी का टर्नओवर 5,813 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के मुकाबले थोड़ा कम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.