केनरा रोबेको लेकर आएगी IPO, एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सेबी के पास फाइल किए पेपर
Canara Robeco Asset Management IPO: क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट फर्म के रूप में मान्यता प्राप्त है. 13 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अनुमति पहले ही मिल गई थी.
Canara Robeco Asset Management IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए सेबी के पास अपना ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट फर्म के रूप में मान्यता प्राप्त है. केनरा बैंक और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एन.वी. कंपनी के प्रमोटर हैं. पिछले साल दिसंबर में केनरा बैंक ने ऐलान किया था कि उसे केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में अपनी 13 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अनुमति मिल गई है.
क्या करती है कंपनी?
AMC के मुख्य कार्यों में म्यूचुअल फंड का मैनेजमेंट और भारतीय शेयरों पर निवेश सलाह देना शामिल है. 31 दिसंबर 2024 तक, यह 25 स्कीम्स की देखरेख करती है. इसमें 12 इक्विटी स्कीम्स, 10 डेट स्कीम्स और तीन हाइब्रिड योजनाएं शामिल हैं, जिनकी औसत तिमाही AUM 1,083.66 अरब रुपये है.
फर्म एक डायवर्सिफाइड और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल करती है. इसके जरिए वो अपने ग्राहकों को सर्विस प्रदान करती है. इस नेटवर्क में थर्ड पार्टी के डिस्ट्रीब्यूटर, इसके ब्रॉन्च के जरिए की जाने वाली बिक्री और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
कितने शेयरों की बिक्री?
इश्यू में 49,854,357 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपये है, जिसमें केनरा बैंक के अधिकतम 25,924,266 इक्विटी शेयर और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एन.वी. के 23,930,091 इक्विटी शेयर शामिल हैं. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस ऑफर के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं.
केनरा रोबेको ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से विजिबिलिटी और ब्रांड में वृद्धि होगी तथा इसके मौजूदा शेयरधारकों को लिक्विडिटी मिलेगी. लिस्टिंग से भारत में इक्विटी शेयरों के लिए पब्लिक मार्कट भी उपलब्ध होगा.
कब बनी थी कंपनी?
साल 1993 में शुरू हुई केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी केनरा बैंक और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी के बीच 51:49 फीसदी शेयरहोल्डिंग रेश्यो वाला ज्वाइंट वेंचर है.
यह भी पढ़ें: रुपये के सामने डॉलर भरेगा पानी, Nomura ने की भविष्यवाणी; दिसंबर तक का दिया वक्त