सिंधु नदी बड़ी है या गंगा, जानें हर सेकंड किसका बहता है ज्यादा पानी

गंगा और सिंधु, दोनों एशिया की प्रमुख नदियां हैं, जो करोड़ों लोगों के जीवन और आजीविका से जुड़ी हैं. एक ओर गंगा भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों से होकर बहती है, वहीं सिंधु पाकिस्तान की जीवनरेखा मानी जाती है. जानतें है दोनों नदियों की लंबाई, बहाव क्षेत्र, सहायक नदियां और किनारे बसे प्रमुख शहरों के बारे में.

गंगा और सिंधु, दोनों एशिया की प्रमुख नदियां हैं, जो करोड़ों लोगों के जीवन और आजीविका से जुड़ी हैं. Image Credit: FREE PIK

Ganga vs Indus comparison: भारत सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद से ही सिंधु नदी खबरों में बनी हुई है. लगभग 3000 किलोमीटर की लंबाई वाली यह नदी पाकिस्तान की लाइफलाइन मानी जाती है, ठीक वैसे ही जैसे भारत में गंगा नदी को माना जाता है. दोनों नदियां हिमालय की गोद से निकलती हैं लेकिन दोनों की दिशा अलग-अलग है और बंटवारे के बाद देश भी अलग हो गए. लेकिन दोनों नदियों के पानी पर करोड़ों लोग निर्भर हैं. आइए, दोनों नदियों के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में जानते हैं.

कौन सी नदी है लंबी

अगर बात लंबाई की करें तो सिंधु अपने उद्गम स्थल बोखार चू ग्लेशियर से अरब सागर तक 3180 किलोमीटर का सफर तय करती है और औसतन 6000 से 7000 घन मीटर प्रति सेकंड (क्यूसेक) पानी अपने साथ ले जाती है. वहीं, गंगा अपने उद्गम स्थल गंगोत्री ग्लेशियर से बंगाल की खाड़ी तक 2,252 किलोमीटर का सफर तय करती है और अपने साथ औसतन 12,000 से 16,000 घन मीटर प्रति सेकंड पानी ले जाती है. लेकिन अगर बात भारत में दोनों नदियों के लंबाई की करें तो गंगा सिंधु से बड़ी नदी है क्यों की सिंधु नदी सिर्फ 710 किलोमिटर ही देश में स्थित है.

किन देशों से गुजरती हैं दोनों

सिंधु तिब्बत (चीन) से शुरू होकर भारत, फिर पाक अधिकृत कश्मीर होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश करती है और यहां पर नदी का सबसे बड़ा हिस्सा स्थित है. इसका बेसिन क्षेत्र लगभग 1.16 मिलियन वर्ग किलोमीटर है. वहीं, गंगा भारत के उत्तराखंड के पहाड़ों से निकलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के मैदानों से बहती है. इसके बाद यह बांग्लादेश में प्रवेश करती है, जहां इसे पद्मा नाम से जाना जाता है. इसका बेसिन क्षेत्र लगभग 1.09 मिलियन वर्ग किलोमीटर है.

कौन सी नदियां हैं सहायक

गंगा की मुख्य सहायक नदियों में यमुना, घाघरा, कोसी, गंडक, सोन और चंबल शामिल हैं. वहीं सिंधु की मुख्य सहायक नदियां चिनाब, सतलुज, ब्यास और रावी हैं. सिंधु बेसिन पर भारत और पाकिस्तान के लगभग 30 करोड़ लोग निर्भर हैं, वहीं गंगा बेसिन पर भारत और बांग्लादेश के लगभग 40 करोड़ लोग निर्भर हैं.

ये भी पढ़ें- सिंधु नदी पर सबसे पहले ये दो काम करेगा भारत, रोडमैप तैयार; बुरा फंसेगा पाकिस्तान

किन बड़े शहरों से गुजरती हैं दोनों

गंगा के किनारे कई धार्मिक शहर जैसे ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयागराज और काशी के अलावा कानपुर, पटना, भागलपुर, मुर्शिदाबाद और हावड़ा जैसे बड़े शहर बसे हैं. वहीं सिंधु के किनारे ज्यादातर शहर पाकिस्तान के हैं, जिनमें बहावलपुर, रहीम यार खान, हैदराबाद (सिंध) और कराची जैसे शहर बसे हैं.