Nokia ने बेचा हिस्सा, Goldman Sachs ने खरीदा; सोमवार को फोकस में रहेंगे Vodafone Idea के शेयर
Vodafone Idea के शेयर सोमवार को चर्चा में रहेंगे क्योंकि Nokia ने अपनी 0.95 फीसदी हिस्सेदारी 786 करोड़ रुपये में बेच दी है, जिसमें से 0.55 फीसदी हिस्सेदारी Goldman Sachs ने 457.96 करोड़ रुपये में खरीदी. कंपनी का कुल कर्ज दिसंबर 2024 में बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Vodafone Idea shares: शुक्रवार 25 अप्रैल को नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने वोडाफोन आइडिया में अपनी लगभग 0.95 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. यह डील ओपन मार्केट के जरिए की गई, जिसकी कुल वैल्यू 786 करोड़ रुपये रही. Nokia ने कुल 102.70 करोड़ शेयर 7.65 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे. इस डील में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Goldman Sachs ने 59.86 करोड़ शेयर, यानी कंपनी में 0.55 फीसदी हिस्सेदारी 457.96 करोड़ रुपये में खरीदी. हालांकि, अन्य खरीदारों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है.
शेयर प्राइस पर असर
शुक्रवार को NSE पर Vodafone Idea का शेयर करीब 5.93 फीसदी गिरकर 7.46 रुपये पर बंद हुआ. एक महीने में स्टॉक में 6 फीसदी की तेजी आई है, लेकिन YTD में 7 फीसदी की गिरावट और पिछले एक साल में 47 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है.
पिछले साल जून में, वोडाफोन आइडिया ने Nokia India और Ericsson India को आंशिक भुगतान के रूप में 2,458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की घोषणा की थी. इसके बाद Nokia और Ericsson की हिस्सेदारी 1.5 फीसदी और 0.9 फीसदी हो गई थी.
कर्ज बढ़कर 2.17 लाख करोड़ हुआ
वोडाफोन आइडिया का कुल कर्ज दिसंबर 2024 तिमाही में बढ़कर 2.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है. दिसंबर 2023 में यह कर्ज 2.03 लाख करोड़ रुपये था. इस कर्ज में से 2,14,700 करोड़ रुपये सरकार को पेमेंट करना हैं, वही 2,300 करोड़ रुपये बैंक और वित्तीय संस्थानों से लिया गया लोन है.
इसके अलावा, सरकार ने हाल ही में Vodafone Idea में अपनी हिस्सेदारी22.6 फीसदी से बढ़ाकर 48.99 फीसदी कर दी है. यह स्टेक 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलकर किया गया है. यह बकाया FY 2026 से FY 2028 के बीच देय था.
Latest Stories

Crypto Exchange से पैसे निकालना हुआ आसान, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया

Laurus Lab को लेकर मोतीलाल ओसवाल और चॉइस इक्विटी ने दिया टारगेट प्राइस, कहा- खरीद लें

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले
