Prestige Hospitality IPO: मैरियट होटल वाली कंपनी ला रही 2,700 करोड़ का इश्यू, पैसे लगाने से पहले जानें ये 7 बातें
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी प्रेस्टीज होटल वेंचर्स जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं. इसके मुताबिक आईपीओ में फ्रेश इश्यू समेत ओएफएस शामिल होंगे. और क्या होगा इस आईपीओ में खास जानें पूरी डिटेल.
Prestige Hotel Ventures IPO: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी प्रेस्टीज होटल वेंचर्स जल्द ही अपना IPO लाने वाली है, जो 2,700 करोड़ रुपये का होगा. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP दाखिल किया है. इस IPO में फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल होंगे. कंपनी का लक्ष्य इस फंड से कर्ज कम करना और रणनीतिक विस्तार को गति देना है. अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें जान लीजिए.
कितने शेयरों की होगी पेशकश?
Prestige Hotel Ventures IPO में 1,700 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स की ओर से 1,000 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल होंगे.
IPO का मकसद
कंपनी IPO से जुटाई रकम में से लगभग 1,121.276 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने या प्रीपेमेंट करने के लिए करेगी. इसमें कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों जैसे- साई चक्र होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और नॉर्थलैंड होल्डिंग कंपनी प्राइवेट की 397.248 करोड़ रुपये की देनदारियाें का निपटान किया जाएगा. इसके अलावा, 724.028 करोड़ रुपये इन सहायक कंपनियों में रणनीतिक निवेश के लिए रखे गए हैं. बाकी रकम अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के लिए रखा जाएगा.
कौन होंगे बुक लीड मैनेजर?
IPO का प्रबंधन जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी करेंगे.
ये दिग्गज हैं पार्टनर
प्रेस्टीज होटल वेंचर्स का मारियट इंटरनेशनल और हिल्टन वर्ल्डवाइड जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप है. यह भारत में मैरियट के प्रबंधित पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा कमरे मुहैया कराने वाली कंपनी है.
क्या है कंपनी का काम?
प्रेस्टीज होटल वेंचर्स, प्रेस्टीज ग्रुप का हिस्सा है. यह लग्जरी, अपर अपस्केल और अपर मिडस्केल हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं मुहैया कराती है. कंपनी के पास बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में सात में हॉस्पिटैलिटी सेंटर हैं और इसकी नौ आगामी प्रोजेक्ट हैं, जिनमें कुल 3,003 कमरे हैं.
यह भी पढ़ें: खत्म होगा IPO सेक्टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्यू, जानें कितना है GMP
कंपनी की प्लानिंग
यह IPO प्रेस्टीज होटल वेंचर्स की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है. कंपनी इस IPO के जरिए भारत के प्रतिस्पर्धी हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहती है.
कैसी है वित्तीय स्थित?
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच हॉस्पिटैलिटी सेवाओं से अपनी आय में 103.73% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्ज की है.