Aegis Vopak IPO: पहले दिन मिला ठंडा रिस्पांस, महज 0.27 गुना हुआ सब्सक्राइब, देखें GMP में कितना दम
भारत में LPG और लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनल्स की सबसे बड़ी थर्ड-पार्टी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मई से खुल चुका है, पहले दिन इसे निवेशकों से बहुत-सा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. तो अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP कैसा प्रदर्शन कर रहा है, क्या फायदे की उम्मीद है या नहीं, चेक करें पूरी डिटेल.
Aegis Vopak Terminals IPO Day 1: एजिस वोपैक टर्मिनल्स का IPO आज, 26 मई यानी सोमवर से निवेशकों के लिए खुल गया है. इस इश्यू को सब्सक्राइब करने का आज पहला दिन था, लेकिन पहले दिन इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला. शाम 6:04 बजे तक ये इश्यू सिर्फ 0.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ये आईपीओ बोली के लिए 28 मई तक खुला रहेगा. ऐसे में आप अगर इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके GMP समेत आगे की प्लानिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल कर लें.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Aegis Vopak IPO को शाम तक कुल 0.27 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल कैटेगरी में 0.21 गुना, QIB में 0.41 गुना और NII में 0.03 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. इसे कुल 6,55,31,915 शेयरों के मुकाबले 1,78,19,046 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.
GMP भी लुढ़का
इंवेस्टरगेन के मुताबिक एजिस वोपैक टर्मिनल्स IPO का अनलिस्टेड मार्केट में प्रदर्शन सुस्त है. 26 मई की शाम 5:54 बजे तक इसका GMP महज 6 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 25 मई को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 14.5 रुपये था. यानी इसमें गिरावट आई है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 235 के मुकाबले महज 2.55% की लिस्टिंग गेन के साथ 241 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?
ये ₹2,800 करोड़ का मेनलाइन IPO है, जिसमें 11.91 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं है, यानी सारा पैसा कंपनी के पास जाएगा. प्राइस बैंड ₹223-235 प्रति शेयर है, और रिटेल निवेशकों को कम से कम 63 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा, जिसके लिए ₹14,049 की जरूरत पड़ेगी. ये IPO 28 मई तक खुला रहेगा, शेयर अलॉटमेंट 29 मई को फाइनल हो सकता है, और 2 जून 2025 को BSE और NSE पर लिस्टिंग की उम्मीद है.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
- कंपनी इस IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल तीन बड़े कामों के लिए करेगी.
- कंपनी आईपीओ से जुटााए ₹2,016 करोड़ से अपने कुछ कर्ज चुकाएगी.
- ₹671.3 करोड़ का इस्तेमाल न्यू मंगलौर पोर्ट पर क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल खरीदने में किया जाएगा.
- बाकी पैसा जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगा.
क्या काम करती है एजिस वोपैक?
एजिस वोपैक टर्मिनल्स भारत में LPG और लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनल्स की सबसे बड़ी थर्ड-पार्टी कंपनी है. ये एजिस लॉजिस्टिक्स और नीदरलैंड की रॉयल वोपैक (जो 400 साल पुरानी स्टोरेज दिग्गज है) का जॉइंट वेंचर है. कंपनी के टर्मिनल्स भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर हल्दिया, कोच्चि, मंगलौर, पीपावाव और कांडला जैसे बड़े पोर्ट्स पर हैं. ये 1.5 मिलियन क्यूबिक मीटर लिक्विड और 70,800 मीट्रिक टन LPG स्टोरेज कैपेसिटी मैनेज करती है, जो भारत की थर्ड-पार्टी लिक्विड स्टोरेज का 25.53% और LPG स्टोरेज का 12.23% है. कंपनी 400 से ज्यादा क्लाइंट्स को सर्विस देती है, जिनमें बड़े तेल, केमिकल और गैस मार्केटिंग ब्रांड्स शामिल हैं. FY24 में इसने ₹561.76 करोड़ का रेवेन्यू और ₹86.54 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो FY23 के घाटे से बड़ा टर्नअराउंड है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.