Aequs IPO: 8 ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, GMP ने भरी उड़ान, दांव लगाने से पहले जानें, बिजनेस में कितना दम

Aequs IPO को ब्रोकर्स से Apply रेटिंग और ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत मिले हैं. GMP 35.89% लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है. ज्यादातर फंड कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होने वाला है. वहीं, वित्तीय मोर्चे पर कंपनी दबाव में है. जानें कैसा है कंपनी का बिजनेस मॉडल.

Aequs IPO 2025 Image Credit: FreePik

Aequs IPO को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एक तरफ GMP लगातार चढ़ते हुए 44.5 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, 8 प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की वर्टिकली इंटीग्रेटेड एयरोस्पेस क्षमता, ग्लोबल क्लाइंट बेस और सेक्टर टेलविंड्स को देखते हुए इसका रिव्यू जारी किया है.

ब्रोकर्स का रुझान पॉजिटिव

Aequs IPO को लेकर ब्रोकरेज सेंटिमेंट ब्रॉडली पॉजिटिव दिख रहा है. Lakshmishree Investment, Aditya Birla Money, BP Equities, Canara Bank Securities, SBICAP Securities, Swastika Investmart, Angel One और Ventura Securities ने ‘Apply’ की सलाह दी है. ब्रोकर्स के मुताबिक कंपनी का वर्टिकली इंटीग्रेटेड मॉडल, SEZ-बेस्ड क्लस्टर और 180+ ग्लोबल ग्राहक इसे लंबी अवधि के लिए मजबूत पोजिशन देते हैं. हालांकि, हाई फाइनेंस कॉस्ट, FY25 तक लगातार घाटा और सुस्त ROCE/ROE प्रोफाइल नीयर टर्म में चुनौती पेश करती है.

ब्रोकरेज / विश्लेषकरिकमेंडेशन
Lakshmishree Investment & SecuritiesApply
Aditya Birla MoneyApply
BP Equities (BP Wealth)Apply
Canara Bank SecuritiesApply
Angle OneApply
SBICAP SecuritiesApply
Swastika InvestmartApply
Ventura SecuritiesApply

GMP ट्रेंड में तेजी

ग्रे मार्केट में Aequs IPO का प्रीमियम पिछले छह सत्रों में मजबूत बना हुआ है. 2 दिसंबर तक GMP 44.5 रुपये पर है, जो 124 रुपये के इश्यू प्राइस प्रति शेयर करीब 35.89% के लिस्टिंग गेन को दिखाता है. रिटेल के लिए एक लॉट पर इस तरह करीब 4,100 रुपये के लिस्टिंग गेन की संभावना बन रही है.

तारीखGMP (₹)अनुमानित लिस्टिंग प्राइस अनुमानित गेन (%)
02-Dec-202544.5168.535.89%
01-Dec-202544.5168.535.89%
30-Nov-202543.5167.535.08%
29-Nov-20254316734.68%
28-Nov-20254016432.26%

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

Aequs IPO का बड़ा हिस्सा बैलेंस शीट सुधारने और लेवरेज कम करने पर केंद्रित है. कुल 921.81 करोड़ रुपये में से 670 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जिसका कंपनी मुख्य रूप से कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल करेगी. इससे कंपनी की वित्तीय संरचना थोड़ी मजबूत होगी. इसके अलावा मशीनरी पर कैपेक्स के लिए 64 करोड़ रुपये की रकम खर्च करने की योजना है.

उद्देश्यराशि (₹ करोड़ में)
कंपनी और सब्सिडियरीज का कर्ज भुगतान 433.17
कंपनी की तरफ से चुकाई जाने वाली राशि17.55
तीन सब्सिडियरीज में निवेश415.62
AeroStructures Manufacturing India Pvt Ltd174.82
Aequs Consumer Products Pvt Ltd231.16
Aequs Engineered Plastics Pvt Ltd9.63
Machinery और Equipment के लिए Capex64.00

दमदार लिस्टिंग संकेत

GMP ट्रेंड और ब्रोकर्स की राय से यह IPO मजबूत लिस्टिंग का उम्मीदवार दिखता है, खासकर 35% तक के अनुमानित गेन के चलते. लेकिन फाइनेंशियल प्रोफाइल दबाव में है. FY25 में घाटा, ROCE/ROE कम और हाई लेवरेज जोखिम बढ़ाते हैं. इसलिए यह इश्यू उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबी अवधि के लिए निवेश के विकल्प खोज रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.