Aequs IPO: खुलने के चंद घंटे में ही 100% से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, रिटेल कैटेगरी 4 गुना भरा, GMP भी मचा रहा तहलका

शेयर बाजार में आज एक और आईपीओ बोली के लिए खुल चुका है, जिसका नाम aequs ipo है. ये 3 से 5 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा. इसे पहले दिन से ही निवेशकों से बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. यही वजह है कि खुलने के चंद घंटे में ही इसे रिटेल कैटेगरी में बंपर रिस्‍पांस मिल रहा है. तो अभी तक कितना हुआ सब्‍सक्राइब और कितना है जीएमपी, चेक करें डिटेल.

aequs ipo सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस Image Credit: gettyimages

Aequs IPO Subscription Day1: प्रिसिजन इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Aequs Limited का IPO 3 दिसंबर यानी आज से खुल गया है. निवेशक इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं. यही वजह कि पहले दिन ही इसके खुलने के चंद घंटे में ही ये 100% से ज्‍यादा यानी 1.01 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी इसमें रिटेल कैटेगरी के निवेशक दिखा रहे हैं.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

NSE के डेटा के मुताबिक 3 दिसंबर की दोपहर 12:48 बजे तक यह आईपीओ कुल 1.01 गुना यानी 100 फीसदी से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है. सबसे ज्‍यादा ये रिटेल कैटेगरी में 4.24 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. वहीं नॉन इंस्‍टीट्यूशन इंवेस्‍टर्स कैटेगरी में ये 0.78 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. हालांकि QIB कैटेगरी में इसका खाता नहीं खुला है, यानी इसमें अभी तक कोई बोली नहीं लगी है.

GMP भर रहा उड़ान

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Aequs IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 3 दिसंबर 2025 को सुबह 11:54 बजे तक 46.5 रुपये दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड 124 रुपये के मुकाबले 170.5 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. यानी प्रति शेयर लगभग 37.50% के मुनाफे की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: सोने की खान हैं ये 3 रेलवे स्‍टॉक्‍स! धड़ाधड़ मिल रहे ठेके, ₹16342 करोड़ तक पहुंचा ऑर्डर बुक, रिटर्न भी शानदार

प्राइस बैंड

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 118-124 रुपये प्रति शेयर रखा है. ऑफर में 5.40 करोड़ नए शेयर शामिल हैं जिनकी वैल्यू 670 करोड़ रुपये है, जबकि 2.03 करोड़ शेयरों की OFS के जरिए 251.81 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. ये आईपीओ कुल 921.81 करोड़ रुपये का है. शेयर अलॉटमेंट 8 दिसंबर को तय किया जाएगा और 10 दिसंबर को शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

लॉट साइज

रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 120 शेयरों का आवेदन जरूरी है, जिसके लिए 14,880 रुपये र्खच करने होंगे. छोटे नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (sNII) को कम से कम 1,680 शेयरों (2,08,320 रुपये) के लिए बोली लगानी होगी. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है कि रिज़र्व कोटा के तहत उन्हें प्रति शेयर 11 रुपये की छूट मिलेगी.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.