Afcons Infra IPO : GMP अब तक सबसे निचले स्तर पर आया, आखिरी दिन तक 2.76 गुना सब्सक्राइब हुआ
शापूरजी पालोनजी समूह की Afcons Infrastructure का आईपीओ 29 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया. आखिरी दिन तक सभी कैटेगरी में आईपीओ को महज 2.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, जीएमपी भी आईपीओ खुलने के बाद अब तक सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.
शापूरजी पालोनजी की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ आज मंगलवार 29 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया. शुरुआत के दो दिन निवेशकों की सुस्त प्रतिक्रिया के बाद आखिरी दिन आईपीओ को 276% यानी 2.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. हालांकि, जिस दौर में कंपनियों 100 गुना से ज्यादा तक सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं, उस दौर में सब्सक्रिप्शन के लिहाज ये यह बहुत कमजोर प्रदर्शन है.
25 अक्टूबर को जब सब्सक्रिप्शन शुरू हुए, तो पहले दिन निवेशकों ने कंपनी का आईपीओ महज 14 फीसदी सब्सक्राइब किया. वहीं, सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद से जीएमपी अब तक सबसे निचले स्तर पर आ चुका है. ग्रे मार्केट में आईपीओ खुलने से पहले जीएमपी 75 रुपये के प्रीमियम पर था. मंगलवार को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद जीएमपी में भारी गिरावट आई और अब यह महज 10 रुपये रह गया है.
एफकॉन्स को आईपीओ के जरिये बाजार से 5,430 करोड़ रुपये जुटाने हैं. आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों ही शामिल हैं. 1,250 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाए जाने हैं, जबकि 4,180 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. 440 से 463 रुपये के प्राइस बैंड में एक लॉट में 32 शेयर रखे गए हैं.
कैसी रही एंकर इन्वेस्टर की प्रतिक्रिया
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 35,021,597 शेयर कोटा रखा, जिसे निवेशकों ने 100 फीसदी सब्सक्राइब किया. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 1,621.50 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. एंकर इन्वेस्टर्स का 50% अलॉटेड शेयर का लॉक-इन पीरियड 29 नवंबर, 2024 को खत्म होगा. शेष शेयरों की लॉक-इन अवधि 28 जनवरी, 2025 को खत्म होगी.
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन का हाल
कंपनी ने रिटेल कैटेगरी में सबसे बड़ा शेयर कोटा रखा है. इस कैटेगरी में रखे गए शेयर कोटा में 99% सब्सक्रिप्शन हुआ है. कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर के लिए 36.35% का कोटा रखा, जो 100% सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, 36.36% का कोटा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर (एनआईआई) के लिए रखा गया है. इस श्रेणी में सबसे ज्यादा 531% सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने 399% सब्सक्रिप्शन किया है.
निवेश श्रेणी | शेयर कोटा | सब्सक्रिप्शन% |
एंकर इन्वेस्टर | 3,50,21,597 (36.35%) | 100 |
क्यूबाईबी | 23,47,733 (2.44%) | 399 |
एनआईआई | 3,50,21,598 (36.36%) | 531 |
रिटेल | 4,08,58,531 (42.41%) | 99 |
एंप्लोयी | 5,96,659 (0.62%) | 177 |
कुल | 9,63,35,319 (100%) | 276 |
क्या करती है कंपनी
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड देश की सबसे बड़ी इंफ्रा कंपनियों में से एक है. कंपनी आबूधाबी में बने मंदिर से लेकर कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है. दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज से भी कंपनी का नाम जुड़ा है. कंपनी के मजबूत कारोबार और वित्तीय प्रोफाइल को देखते हुए तमाम ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ने सब्सक्रिप्शन के लिए सलाह दी थी. हालांकि, कुछ बड़ी फर्म ने सब्सक्राइब नहीं करने की सलाह भी दी थी.