Urban Company ने फाइल किया DRHP, 1900 करोड़ के IPO के साथ बाजार में मचाएगी धूम!
Urban Company ने 1900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है, जिसमें 429 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 1,471 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. यहां जानें कंपनी के फाइनेंशियल्स
Urban Company IPO: घर बैठे लगभग हर तरह की सर्विस देने वाली कंपनी Urban Company ने सोमवार, 29 अप्रैल को अपने 1,900 करोड़ के आईपीओ के लिए DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल किया है. इसके तहत 429 करोड़ का नया इश्यू और 1,471 करोड़ का सेकेंडरी शेयर सेल यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए, क्योंकि कंपनी के इंवेस्टर्स जैसे Accel, Elevation Capital, टाइगर ग्लोबल और Vy Capital अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
IPO का पैसा कहां लगाएगी अर्बन कंपनी
कंपनी ने 190 करोड़ नई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए जाएंगे, बाकी पैसा ऑफिस किराया और मार्केटिंग एक्टिविटी में लगाया जाएगा.
पहले अर्बन कंपनी 3,000 करोड़ का आईपीओ लाने वाली थी लेकिन अब उन्होंने इसे घटाकर 1,900 करोड़ कर दिया है.
अर्बन कंपनी ने इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और JM फाइनेंशियल को अपना बैंकर नियुक्त किया है.
कंपनी के फाउंडर अभिराज सिंह भाल, वरुण खेतान और राघव चंद्रा हैं जिनके पास कंपनी में करीब 21% हिस्सेदारी है, वे इस आईपीओ में अपनी कोई भी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे.
कंपनी की फाइनेंशियल हालात
FY25 के पहले नौ महीनों में अर्बन कंपनी ने 846 करोड़ का ऑपरेटिंग रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 41% ज्यादा था. इस दौरान कंपनी ने 242 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी समय उसे 58 करोड़ का घाटा हुआ था.
डॉमेस्टिक सर्विसेस के अलावा, कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेगमेंट में भी एंट्री की है. उन्होंने अपने खुद के वॉटर प्यूरिफायर और स्मार्ट लॉक लॉन्च किए हैं. मार्च में उन्होंने एक नई सर्विस शुरू की, जिससे यूजर्स 15 मिनट में हाउस हेल्प बुक कर सकते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.