हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक और IPO देने जा रहा दस्तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत पकड़, जुटाएगी ₹260 करोड़
Pride Hotels मार्च 2026 तक अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अगले 12 से 27 महीनों में अपनी ज्यादातर रकम छह होटलों के रेनोवेशन पर खर्च करेगी. ये होटल दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई में हैं. कंपनी के पास कुल 7 ओनड प्रॉपर्टीज और 27 मैनेज्ड प्रॉपर्टीज हैं.
Pride Hotels IPO: हॉस्पिटैलिटी चेन Pride Hotels मार्च 2026 तक अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का मकसद जुटाई गई रकम से अपने पुराने होटलों की मरम्मत, modernization और कुछ कर्ज चुकाया जाएगा. यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेशकचंद प्रेमचंद जैन ने दी. कंपनी ने अक्टूबर 2025 में Sebi के पास अपने शुरुआती दस्तावेज जमा कर दिए हैं और अब मंजूरी का इंतजार है.
IPO में क्या-क्या शामिल होगा
कंपनी का प्रस्तावित IPO दो हिस्सों में होगा:
- 260 करोड़ रुपये का नया शेयर जारी (Fresh Issue)
- 3.92 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) जो मौजूदा शेयरधारक बेचेंगे
- नए शेयर से मिलने वाली रकम में से 159.68 करोड़ रुपये होटल अपग्रेड और मरम्मत पर खर्च होंगे.
- 40 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में जाएंगे.
- बाकी राशि जनरल कॉरपोरेट उपयोग में लगेगी.
- ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, मार्च 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज 65 करोड़ रुपये था.
छह बड़े होटलों की मरम्मत होगी
जैन ने बताया कि कंपनी अगले 12 से 27 महीनों में अपनी ज्यादातर रकम छह होटलों के रेनोवेशन पर खर्च करेगी. ये होटल दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई में हैं. कंपनी के पास कुल 7 ओनड प्रॉपर्टीज और 27 मैनेज्ड प्रॉपर्टीज हैं. कंपनी के CEO सत्येन जैन के अनुसार, Pride Hotels ने अपने होटलों की संख्या 2019 के 19 होटलों से बढ़ाकर 34 कर ली है. आने वाले 2–3 वर्षों में 32 और होटल शुरू करने की योजना है. कंपनी का ध्यान अब बिजनेस हब, टूरिस्ट प्लेसेज और धार्मिक स्थलों पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर है.
नए शहरों में बड़े पैमाने पर एंट्री
कंपनी के पास अभी 21 होटल डेवलपमेंट स्टेज में हैं, जिनमें लगभग 1,500 कमरे होंगे. ये होटल औरंगाबाद, नैनीताल, अमृतसर, अलवर, और धार्मिक शहर अयोध्या, पालीताना जैसे स्थानों में खुलेंगे. इसके अलावा कंपनी ने 11 लेटर ऑफ इंटेंट भी साइन किए हैं, जिनसे करीब 841 कमरे और बढ़ जाएंगे. अधिकांश विस्तार एसेट-लाइट मॉडल के तहत होगा, यानी कंपनी होटलों का संचालन करेगी लेकिन उन पर ज्यादा पूंजी खर्च नहीं करेगी. जरूरत होने पर कंपनी खास लोकेशन पर होटल खरीदने का विकल्प भी रखेगी.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
FY25 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 83.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 66 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू भी 270 करोड़ रुपये से बढ़कर 305.62 करोड़ रुपये हो गया. Horwath Report के अनुसार, जून 2025 तक भारत में 2.09 लाख चेन-एफिलिएटेड कमरे थे, और FY2030 तक 1.18 लाख नए कमरे जुड़ने की उम्मीद है. इनमें से 66% नए होटल टियर-2 और टियर-3 शहरों में खुलेंगे.
डेटा सोर्स: ET, Horwath Report, Pride Hotels website
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कॉपर के बाजार में खतरा या मौका? Goldman Sachs ने सामने रख दिया पूरा कैलकुलेशन, निवेश से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट