आज से खुल रहा इस लॉजिस्टिक कंपनी का IPO, GMP मचा रहा धमाल, हर लॉट पर होगी ₹35000 की कमाई

Neptune Logitek IPO 15 दिसंबर से खुल रहा है. इसे तीन दिन सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा. मार्केट में उतरने से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP फर्राटा भर रहे हैं. तो कंपनी क्‍या करती है, इसका फाइनेंशियल बैकग्राउंड कैसा है और इसमें कितना लिस्टिंग गेन मिल रहा है, यहां करें चेक.

Neptune Logitek IPO Image Credit: money9 live

Neptune Logitek IPO: आईपीओ बाजार में SME सेगमेंट का नया IPO आज से दस्‍तक देने वाला है. जिसका नाम Neptune Logitek IPO है. ये एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसका कुल साइज ₹46.62 करोड़ का है. यह आईपीओ 15 दिसंबर से दांव के लिए खुल रहा है. बाजार में उतरने से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP धमाल मचार रहा है. ऐसे में इसमें पैसा लगाने से पहले कंपनी से जुड़ी ये बातें जान लें.

IPO की तारीख और लिस्टिंग डिटेल्स

Neptune Logitek IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू पर आधारित है, जिसमें 0.37 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. ये सब्सक्रिप्शन के लिए 15 से 17 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा. IPO का अलॉटमेंट 18 दिसंबर 2025 को फाइनल होगा, जबकि कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 22 दिसंबर 2025 को लिस्ट होने की उम्‍मीद है.

लॉट साइज और प्राइस बैंड

Neptune Logitek IPO का फिक्स्ड प्राइस ₹126 प्रति शेयर रखा गया है. इस IPO में लॉट साइज 1,000 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 2,000 शेयराें का है, जिसके लिए उन्‍हें ₹2,52,000 का निवेश करना होगा. वहीं HNI निवेशकों को कम से कम 3 लॉट यानी 3,000 शेयर के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए ₹3,78,000 का निवेश जरूरी है.

GMP ने बढ़ाया जोश

Neptune Logitek SME IPO का लेटेस्ट GMP धमाल मचा रहा है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 15 दिसंबर 2025 सुबह 06:34 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ₹35 चल रहा है. इसका प्राइस बैंड ₹126 है. जीएमपी के हिसाब से शेयर की अनुमानित लिस्टिंग ₹161 के आसपास मानी जा रही है. यानी लिस्टिंग पर करीब 27.78 प्रतिशत के गेन की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें हर लॉट पर ₹35000 पर फायदा होने की उम्‍मीद है.

IPO मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर Galactico Corporate Services Ltd हैं. वहीं Bigshare Services Pvt. Ltd. को इश्यू का रजिस्ट्रार बनाया गया है. कंपनी के मार्केट मेकर Asnani Stock Broker Pvt. Ltd हैं.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़े भी मजबूत नजर आ रहे हैं. 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में Neptune Logitek Ltd का रेवेन्यू साल-दर-साल 48 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जो 31 मार्च 2024 की तुलना में 254228 प्रतिशत तक बढ़ गया.

यह भी पढ़ें: ये NBFC देगी एक पर एक शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, ये कंपनियां भी देंगी बोनस और स्‍टॉक स्प्लिट का तोहफा

कंपनी का कारोबार

Neptune Logitek एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो माल ढुलाई, परिवहन (सड़क, रेल, हवा, समुद्र), वेयरहाउसिंग, फ्रेट फॉरवर्डिंग (माल अग्रेषण), और कस्टम क्लीयरेंस जैसी कई सेवाएं मुहैयार करती है, जिसमें GPS ट्रैकिंग और रियल-टाइम मॉनिटरिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.