Ajax Engineering IPO: कल से खुल रहे इस आईपीओ में निवेश का मौका, 599 रुपये है प्राइस बैंड; GMP भी 50 पार

Ajax Engineering IPO 1269.35 करोड़ रुपये का है, जो 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. Ajax Engineering एक कंक्रीट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका प्राइस बैंड 599-629 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग 17 फरवरी 2025 को हो सकती है.

अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ Image Credit: money9live.com

Ajax Engineering IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश के इच्छुक हैं, तो 1269.35 करोड़ रुपये का यह आईपीओ कल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. Ajax Engineering Ltd. कंक्रीट उपकरण निर्माण और इससे जुड़े समाधानों की पेशकश करती है. आइए, इस आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां और GMP का हाल जानते हैं.

Ajax Engineering IPO: डिटेल्स

Ajax Engineering IPO 1269.35 करोड़ रुपये का है, जो 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 599-629 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशकों को 1 लॉट (23 शेयर) के लिए 14,467 रुपये खर्च करने होंगे. इसका अलॉटमेंट 13 फरवरी 2025 को संभावित है, जबकि BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 17 फरवरी 2025 को हो सकती है.

Ajax Engineering IPO: GMP

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट Investorgain के मुताबिक, 9 फरवरी 2025 को दोपहर 12:57 बजे इसका GMP 52 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर 629 रुपये के मुकाबले 681 रुपये पर लिस्ट हो सकती है, जिससे निवेशकों को 8.27 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: इन दोनों IPO को सब्सक्राइब करने का कल है आखिरी मौका, ग्रे मार्केट में एक को मिल रही बढ़त, दूसरे का GMP फिसड्डी

Ajax Engineering: क्या करती है कंपनी

Ajax Engineering एक कंक्रीट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कंक्रीट उपकरण और समाधानों प्रदान करती है. इसमें कंक्रीट उत्पादन के लिए ऑटोमैटिक लोडिंग कंक्रीट मिक्सर (SLCM) और बैचिंग प्लांट,कंक्रीट ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रांजिट मिक्सर,कंक्रीट प्लेसमेंट के लिए बूम पंप, कंक्रीट पंप और ऑटोमैटिक बूम पंप और 3D कंक्रीट प्रिंटर और अन्य आधुनिक समाधान शामिल है.

31 मार्च 2024 तक, कंपनी 110+ कंक्रीट उपकरण विकसित कर चुकी है और पिछले 10 वर्षों में 27,800 से अधिक कंक्रीट उपकरणों की बिक्री कर चुकी है. कंपनी भारत और विदेशों में अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट बेचती है. 31 मार्च 2024 तक, भारत के 23 राज्यों में इसकी 51 डीलरशिप हैं, और इसने दक्षिण व दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका में भी विस्तार किया है.

Ajax Engineering: वित्तीय स्थिति

30 सितम्बर 202431 मार्च 202431 मार्च 202331 मार्च 2022
एसेट्स1,348.761,236.14966.73735.31
रेवेन्यू794.161,780.071,172.57771.85
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स101.02225.15135.966.21
नेट वर्थ995.84917.96713.8578.27
रिजर्व एंड सरप्लस984.4906.52702.36575.41
टोटल बॉरोइंग6.2310.147.16
(अमाउंट- ₹ करोड़ में)

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.