इन दोनों IPO को सब्सक्राइब करने का कल है आखिरी मौका, ग्रे मार्केट में एक को मिल रही बढ़त, दूसरे का GMP फिसड्डी
यदि आप भी IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो कल 10 फरवरी 2025 तक Readymix Construction IPO और Solarium Green IPO में निवेश करने का आखिरी मौका है. दोनों कंपनियों के IPO का सब्सक्रिप्शन 6 फरवरी 2025 को खुला था. ऐसे में सब्सक्राइब करने के लिए अब सिर्फ एक दिन का मौका बचा है.

IPO News: अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है, क्योंकि दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. कल यानी 10 फरवरी 2025 को इन दोनों IPO के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है. ऐसे में अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. आइए आपको इन IPO के बारे में बताते हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि ये कंपनियां किस क्षेत्र में काम करती हैं.
Solarium Green IPO
Solarium Green IPO 105.04 करोड़ रुपये है. इसका सब्सक्रिप्शन 6 फरवरी 2025 को खुला था और कल, 10 फरवरी 2025, इसका आखिरी दिन है. इसका प्राइस बैंड 181-191 रुपये तय किया गया है. एक लॉट (600 शेयर) के लिए खुदरा निवेशकों को 1,14,600 रुपये खर्च करने होंगे. इसे अब तक 1.52 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिसमें QIB ने 2.71 गुना, NII ने 0.27 गुना और रिटेल कैटेगरी में 1.38 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट Investorgain के मुताबिक, 9 फरवरी 2025 को दोपहर 12:29 बजे इसका GMP 6 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड 191 रुपये की तुलना में 197 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जिससे निवेशकों को 3.14 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. Solarium Green Energy Limited सोलर सॉल्यूशंस के कारोबार में है और यह रेसिडेंशियल, कमर्शियल, औद्योगिक और सरकारी सौर परियोजनाओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग सहित संपूर्ण सोलर सॉल्यूशंस प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते लॉन्च होगा Apple का सबसे सस्ता फोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Readymix Construction IPO
Readymix Construction IPO 37.66 करोड़ रुपये का है. 10 फरवरी 2025 तक इसमें निवेश करने का आखिरी मौका है. इसका सब्सक्रिप्शन 6 फरवरी 2025 को खुला था. इसका प्राइस बैंड 121-123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है साथ ही संभावित लिस्टिंग 13 फरवरी 2025 को NSE SME पर हो सकती है. इसे अब तक 1.65 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिसमें QIB ने 1.96 गुना, NII ने 1.28 गुना और RII ने 1.63 गुना सब्सक्राइब किया है.
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट Investorgain के मुताबिक, 9 फरवरी 2025 को दोपहर 12:34 बजे तक इसका GMP शून्य था. यह कंपनी ड्राई मिक्स मोर्टार प्लांट, कंक्रीट प्लांट सपोर्ट, साइलो और अन्य परियोजनाओं के लिए प्लांट मशीनरी और उपकरणों की डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, निर्माण और स्थापना से जुड़ी इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Prestige Hospitality IPO: मैरियट होटल वाली कंपनी ला रही 2,700 करोड़ का इश्यू, पैसे लगाने से पहले जानें ये 7 बातें

अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात

खत्म होगा IPO सेक्टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्यू, जानें कितना है GMP
