मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया Moto G96 5G स्मार्टफोन, प्रोसेसर के साथ दमदार है बैटरी; जानें कीमत
मोटोरोला ने भारत में अपना नया Moto G96 5G लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 50MP OIS कैमरा, 144Hz pOLED डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियों के साथ आता है. जानें क्या है नए फोन की कीमत और कब से शुरू होगी बिक्री.

Motorola Launched Moto G96 5G: मोटोरोला ने बुधवार, 9 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 5G भारत में लॉन्च किया. इस फोन में Qualcomm का 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है, जो 8GB LPDDR4x RAM के साथ आता है. इससे इतर कैमरे के मोर्चे पर भी कंपनी ने काफी काम किया है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
Moto G96 5G में IP68 रेटिंग है, जिससे यह धूल और पानी से बचाव करता है. इसका डिस्प्ले वॉटर टच तकनीक का समर्थन करता है और यह Corning Gorilla Glass 5 से सुरक्षित है. इस फोन की डिजाइन में वेगन लेदर फिनिश दी गई है और यह चार रंगों में उपलब्ध है. आइए विस्तार में इसकी जानकारी देते हैं.
Moto G96 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- डिस्प्ले- Moto G96 5G में 6.67 इंच का फुल-HD+ 10-बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस लेवल है. इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 5 से सुरक्षा मिली हुई है.
- प्रोसेसर और स्टोरेज- फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4x RAM के साथ आता है, जिसमें 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है. यह Android 15 आधारित Hello UI स्किन के साथ आता है और इसे तीन साल तक सुरक्षा अपडेट्स मिलेंगे.
- कैमरा- कैमरा सेक्शन की बात करें तो, Moto G96 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C प्राइमरी सेंसर है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर है. इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर भी है, जो ऑटोफोकस और मैक्रो विजन सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है. सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करते हैं और Moto AI इमेजिंग फीचर्स जैसे AI फोटो एन्हांसमेंट भी मौजूद है.
- बैटरी और कनेक्टिविटी- इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है, जो 33W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल नैनो SIM, 5G, 4G, Bluetooth 5.2, Wi-Fi, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.
- दूसरे फीचर्स- सिक्योरिटी के लिए फोन फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसके अलावा, इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं. यह फोन IP68 रेटेड है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है. Moto G96 5G का माप 161.86 x 73.26 x 7.93 मिमी है और इसका वजन 178.10 ग्राम है
मोटो G96 5G की कीमत और उपलब्धता
Moto G96 5G की कीमत भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid, और Greener Pastures रंगों में उपलब्ध होगा. यह फोन 16 जुलाई से Flipkart और Motorola India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- Income Tax डिपार्टमेंट के नाम पर आया ऐसा मैसेज, हो जाएं अलर्ट, रिफंड के नाम पर ऐसे लग रही है चपत
Latest Stories

Galaxy Unpacked: गैलेक्सी Z Flip 7 और Flip 7 FE भी हुआ लॉन्च, बड़ी कवर स्क्रीन, बैटरी और AI फीचर्स से लैस

Samsung Galaxy Unpacked: गैलेक्सी Z Fold 7 आया सामने, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार कैमरा, जानें फीचर्स

मस्क की स्टारलिंक को मिली भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड लॉन्च करने की अंतिम मंजूरी, अब कंपनी करेगी ये काम
